Aadhaar Card Update : भारत में आधार कार्ड आज हर नागरिक की पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है. चाहे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, मोबाइल सिम लेना हो या टैक्स फाइल करना हो, अब हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. इसलिए अगर आपके आधार कार्ड में कोई पुरानी या गलत जानकारी दर्ज है, तो उसे अपडेट करवाना बहुत जरूरी है.
हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट से जुड़े नियमों और शुल्कों में बड़े बदलाव किए हैं. इन बदलावों का उद्देश्य लोगों को ज्यादा सुविधा देना और आधार सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल और आसान बनाना है. अब नागरिक अपने आधार कार्ड की जानकारी को घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं, जिससे उन्हें बार-बार आधार केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
अब आधार कार्ड अपडेट करना हुआ आसान (Updating Your Aadhaar Card Is Easy)
यूआईडीएआई ने आधार कार्ड अपडेट की प्रक्रिया को पहले से कहीं अधिक आसान और डिजिटल बना दिया है. अब आप अपने नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को कभी भी और कहीं से भी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. पहले इन जानकारियों को बदलने के लिए लोगों को नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना पड़ता था, जिससे समय और मेहनत दोनों लगते थे, लेकिन अब यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे पूरी की जा सकती है.
सबसे बड़ी सुविधा यह है, कि अब आपको किसी दस्तावेज की कॉपी अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी और न ही केंद्र पर जाने की होगी. यूआईडीएआई की नई व्यवस्था के तहत आपके द्वारा दी गई जानकारी को पैन कार्ड, पासपोर्ट या अन्य सरकारी रिकॉर्ड से स्वतः सत्यापित (Auto-Verify) किया जाएगा. इस बदलाव से न केवल प्रक्रिया तेज होगी बल्कि फर्जीवाड़े और गलत जानकारी की संभावना भी खत्म हो जाएगी.
आधार अपडेट के लिए बदले शुल्क (New Aadhaar Update Charges)
यूआईडीएआई ने आधार कार्ड अपडेट सेवाओं के लिए नई फीस संरचना (New Fee Structure) लागू की है. अब यदि आप अपने आधार कार्ड में कोई जानकारी बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ निश्चित शुल्क देना होगा.
- डेमोग्राफिक डिटेल्स (Demographic Details) जैसे की नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर अपडेट करने पर अब 75 रुपये शुल्क देना होगा.
- वहीं, बायोमेट्रिक डिटेल्स (Biometric Details) जैसे की फोटो, फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन अपडेट कराने पर 125 रुपये शुल्क लगेगा.
हालांकि, यूआईडीएआई ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह भी घोषणा की है कि ऑनलाइन आधार अपडेट सेवाएं 14 जून 2026 तक पूरी तरह मुफ्त रहेंगी. यानी, तब तक आप घर बैठे बिना कोई शुल्क दिए अपने आधार की जानकारी को ऑनलाइन सुधार सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन अपडेट के लिए भी निर्धारित शुल्क देना होगा.
इसके साथ ही, 5 से 7 वर्ष और 15 से 18 वर्ष की आयु वाले बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट पूरी तरह निशुल्क (Free) रहेगा, ताकि उनकी जानकारी को समय-समय पर सही रखा जा सके. यह कदम बच्चों के लिए आधार कार्ड अपडेट प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाता है.
आधार-पैन लिंक करने की आखिरी तारीख (Last Date For Linking Aadhaar-PAN)
यूआईडीएआई और आयकर विभाग ने नागरिकों को एक और महत्वपूर्ण सूचना दी है. दोनों विभागों ने स्पष्ट किया है, कि आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई है. यदि कोई व्यक्ति इस तारीख तक अपना आधार और पैन लिंक नहीं करता, तो उसका पैन कार्ड 1 जनवरी 2026 से अमान्य (Invalid) माना जाएगा.
इसके अलावा, अब नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार प्रमाणीकरण (Aadhaar Authentication) अनिवार्य कर दिया गया है. यानी, बिना आधार सत्यापन के नया पैन कार्ड जारी नहीं होगा.
यूआईडीएआई के इन नए नियमों से आधार कार्ड अपडेट प्रक्रिया अब और अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और डिजिटल हो गई है. अब लोग घर बैठे आसानी से अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं, और आधार केंद्रों पर लंबी कतारों से बच सकते हैं. इसलिए यदि आपके आधार कार्ड में कोई पुरानी या गलत जानकारी दर्ज है, तो उसे जल्द से जल्द अपडेट करवा लें. ऐसा करने से भविष्य में किसी भी सरकारी योजना, बैंकिंग प्रक्रिया या टैक्स से जुड़ी सेवा में परेशानी नहीं होगी.












QuickLY