हरदोई,उत्तर प्रदेश: जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक को प्रेमिका से मिलने जाना इतना भारी पड़ा कि उसे न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि अमानवीय अत्याचार भी किए गए. मामला सीतापुर के महोली थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी अतुल कश्यप से जुड़ा है, जिसने लोनार थाना क्षेत्र की एक युवती से फोन पर बातचीत के बाद प्रेम संबंध बनाए थे.इस मारपीट के बाद घायल युवक को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. युवक के पूरे शरीर पर जलने के निशान है.
युवक ने खुद इस घटना को लेकर आप बीती सुनाई है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @bolnatohai नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
प्रेमिका के परिजनों ने की युवक के साथ जमकर मारपीट
#Hardoi #AtulKashyap #Crime #PoliceAction #UPNews #bolnatohai #bolnatohainews pic.twitter.com/8InNyj7Fsx
— बोलना तो है न्यूज़ (Bolnatohai News) (@bolnatohai) May 21, 2025
शादी के वादे से मुकरने के बाद फंसाया जाल में
पीड़ित अतुल के अनुसार, दोनों ने एक ही बिरादरी के होने के कारण शादी का वादा किया था, लेकिन कुछ समय बाद युवती ने शादी से इनकार कर दिया. बाद में उसे मनाने के बहाने युवती ने अतुल को अपने गांव बुलाया, जहां पहले से मौजूद युवती के परिजनों ने उसे बंधक बना लिया.
अमानवीयता की हदें पार
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके कपड़े उतरवाकर गर्म पानी शरीर पर डाला गया, और मुंह में पेशाब भी किया गया. यह पूरा कृत्य गांव में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के सामने हुआ, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया.
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, प्रधान पर भी आरोप
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को पहले सीएचसी बावन, फिर हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. अतुल ने आरोप लगाया है कि हमले में गांव का प्रधान भी शामिल था, जो उसे "जिंदगीभर की सजा" देने की बात कह रहा था.
पुलिस ने जानकारी से किया इनकार, जांच की मांग तेज
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी के निर्देशन में काम करने वाली पुलिस टीम ने मामले की जानकारी से इनकार किया है. हालांकि पीड़ित पक्ष ने न्याय और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.










QuickLY