Deoria Shocker: देवरिया के रुद्रपुर में बर्बरता! युवक की डंडे से पीट पीटकर हत्या, वीडियो सामने आने के बाद दरोगा सस्पेंड;VIDEO
Credit-(X,@haridwarnewz)

देवरिया, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के देवरिया में विठलपुर गांव से एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक युवक के साथ डंडे से जमकर मारपीट की गई. युवक के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की गई कि हॉस्पिटल में कुछ दिनों के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो आरोपी अब भी फरार है.

वीडियो में देख सकते है कि दो युवक खेत में एक युवक की डंडे से पिटाई कर रहे है और तीसरा एक युवक इनका वीडियो बना रहा होता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @haridwarnewz नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: युवक को दी तालिबानी सजा! मंदिर में चोरी के शक में पोल से बांधकर पीटा, श्रावस्ती का वीडियो आया सामने

युवक की पीट पीटकर हत्या

युवक को डंडे से पीटते हुए बनाया वीडियो

जानकारी के मुताबिक़ 13 जून को विठलपुर गांव में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें हरिभजन उर्फ भोलू निषाद नामक युवक को दो लोग बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति उस पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग करता दिखाई दे रहा है.वीडियो सामने आते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

गंभीर रूप से घायल भोलू को पहले देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.लेकिन चोटें इतनी गहरी थीं कि 21 जून को उसकी मौत हो गई.मौत के बाद केस में गंभीर धाराओं को जोड़ा गया और मुख्य आरोपी राज निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.घटना में शामिल रतनदीप निषाद और सनी निषाद नामक दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं.पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है, जो इन दोनों को जल्द गिरफ्तार करने में जुटी हैं.प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि थाना प्रभारी रंजीत सिंह सिसोदिया ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया और जरूरी कार्रवाई में देरी की. इसी वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.