Melghat Tiger Attack: अमरावती जिले के मेलघाट के हरिसाल में बांस तोड़ने जंगल में गए युवक की बाघ के हमले में हुई मौत, गुस्साएं ग्रामीणों ने दिया धरना
Credit -Twitter-X

Melghat Tiger Attack: अपने पिता और चाचा के साथ बांस तोड़ने के लिए जंगल में गए युवक पर बाघ ने हमला का दिया. इस हमले में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने धरना दिया और बाघ को पकड़ने की मांग की. मृतक का नाम हरिराम धिकार था. हरिराम अपने पिता के साथ बांस तोड़ने के लिए मेलघाट टाइगर रिज़र्व के गुगामल वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत आनेवाले हरिसाल वन रेंज के माताखोल फ़ॉरेस्ट में गए हुए थे.

तीनों अलग अलग जगहों पर बांस काट रहे रहे थे. इसके बाद मृतक के पिता और चाचा बांस तोड़कर आ गए. लेकिन हरिराम नहीं आने पर वे उसे ढूंढने के लिए जंगल गए तो उन्हें वहां खून दिखाई दिया और शव को जमीन पर घसीटने के निशान दिखाई दिए तो वे दोनों गांव की तरफ भागे. ये भी पढ़े:Water Crisis In Melghat: अमरावती जिले में मेलघाट के धारणी और चिखलदरा में पानी की किल्लत, टैंकर के जरिये बुझाई जा रही है 7 गांवों की प्यास

इसके बाद इन लोगों ने वन विभाग को जानकारी दी और वे जब जंगल में पहुंचे तो उन्हें वहां हरिराम का शव खून से लतपथ पड़ा हुआ दिखाई दिया. इस घटना के बाद ग्रामीण काफी नाराज हो गए और उन्होंने बाघ को पकड़ने या फिर मारने की मांग की.