
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: मैनपुरी के करहल कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नौशाद नामक युवक टेलीफोन टावर पर चारपाई लेकर चढ़ गया और पूरी रात वहीं जमकर बैठ गया. हैरानी की बात यह रही कि वह खुद को 'हनुमान का अवतार' बताता रहा और जय बजरंग बली के नारे लगाता रहा.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन नौशाद किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुआ. उसने टावर के ऊपर चारपाई बिछाई और आराम से लेटकर रात गुजार दी.नीचे पुलिस और लोगों की भीड़ जमा रही, लेकिन नौशाद ने किसी को नीचे उतरने का मौका नहीं दिया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @journalist_cafe नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: कार्रवाई की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, मनौना धाम के महंत पर लगाएं आरोप, कई घंटे तक किया किया ड्रामा, बरेली से वीडियो आया सामने
फोन टावर पर चढ़ा शख्स
मैनपुरी -टावर पर चढ़े युवक का वीडियो हुआ वायरल,
टावर पर चारपाई लेकर चढ़ा युवक
पुलिस के समझाने के बाद युवक को नीचे उतारा #Mainpuri #viralvideo #viralpost @Uppolice @mainpuripolice pic.twitter.com/vKzmBjYAHV
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) June 7, 2025
खुद ही उतरा नीचे
जानकारी के मुताबिक़ इस युवक को रातभर पुलिस समझाने की कोशिश करती रही, मगर कोई असर नहीं हुआ.आखिर सुबह जैसे ही पुलिस वहां से हटती दिखी, नौशाद ने खुद ही नीचे उतरने का फैसला कर लिया. उसके उतरने के बाद उसकी चारपाई को भी सुरक्षित नीचे लाया गया.
पहले भी टावर पर चढ़ा था
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है.नौशाद पहले भी टावर पर चढ़ने की सनक दिखा चुका है. 26 अक्टूबर 2024 को वह गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगे बीएसएनएल टावर पर चढ़ गया था, उस वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर में मौजूद थे. उस घटना ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.