बेमेतरा, छत्तीसगढ़: कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती है. जिसको देखकर लगता है कि इंसानियत जैसे मर गई. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते है. जिसमें एक्सीडेंट के बाद लोग ड्राइवर की मदद करना छोड़, गाड़ी में रखी चीजों को लूटते हुए नजर आते है.ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहांपर एक वाहन के एक्सीडेंट के बाद लोगों ने ड्राइवर की मदद करना जरुरी नहीं समझा और गाड़ी में रखी मुर्गियों को उठाकर भागने लगे. ये घटना छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र के टेमरी गांव के पास हुई. एक पिकअप वाहन असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलटी हो गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान ड्राइवर गाड़ी में फंस गया था. इस समय आसपास मौजूद लोग गाड़ी के पास पहुंचे और तीन से चार मुर्गियां उठाकर ले जाने लगे. लेकिन इस दौरान किसी ने भी ड्राइवर को बचाने की कोशिश नहीं की.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @SadhnaNews24X7 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: शर्मनाक! सिद्धार्थनगर में मछलियों से भरा पिकअप दीवार से टकराया, आसपास खड़े लोगों में मछलियां लुटने की मची होड़, वीडियो वायरल
एक्सीडेंट के बाद लोगों ने गाड़ी से मुर्गियां लूटी
बेमेतरा- मुर्गियों से भरा वाहन पलटा | लोगों में मुर्गी लूटने की मची होड़#chhattisgarh #bemetara #NewsUpdate #sadhnanewsmpcg #RKGandhi #RAIPUR #FridayFitness #Drinking_Is_A_Sin #SayNoToAddiction #HappyBirthdayRahulGandhi #IsraelIranConflict pic.twitter.com/R0a2siDO8v
— Sadhna News 24x7 (@SadhnaNews24X7) June 20, 2025
टेमरी गांव के पास हुआ हादसा
यह घटना नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी के पास हुई, जब रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर एक पिकअप वाहन, जो मुर्गियों से भरा हुआ था, असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया.
लोगों ने घायल की मदद की बजाय मुर्गियां लूटीं
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, लेकिन उन्होंने घायल व्यक्ति की मदद करने के बजाय वाहन में भरी मुर्गियों को लूटना शुरू कर दिया. कुछ लोग तो वाहन के ऊपर चढ़कर मुर्गियों के पिंजरे बाहर निकालते दिखे, जबकि कुछ लोग थैले और बोरियां लेकर मुर्गियां भरकर भागते रहे..













QuickLY