Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक जारी है. news 9 की रिपोर्ट के अनुसार कल देर रात बहराइच के बरबीघा हरदी थाना क्षेत्र में भेड़िये ने ढाई साल की मासूम को अपना शिकार बना लिया. जानकारी के अनुसार, बच्ची अपनी मां के साथ घर के बरामदे में सो रही थी, इसी दौरान भेड़िये ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में बच्ची बच नहीं पाई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. आदमखोर भेड़िये के इस ताजा हमले से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. मार्च 2024 से अब तक बहराइच में भेड़ियों के हमलों में 10 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से आठ बच्चे हैं और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
इन हमलों ने 26 जुलाई 2024 की एक भयावह घटना की यादें ताजा कर दी हैं, जब इसी इलाके में सात साल के बच्चे अयांश को उसकी सोती हुई मां से छीनकर भेड़िये ने मार डाला था.
बहराइच में आदमखोर भेड़िए के हमले में ढाई साल की बच्ची की मौत
#UPDATE | Wolf scare in Bahraich, Uttar Pradesh: A three-year-old girl killed and two other women were injured in a wolf attack late last night: CHC In-Charge Mahasi https://t.co/3mbUD1V2Op
— ANI (@ANI) September 2, 2024
इससे पहले बीते रविवार को करीब ढाई बजे एक भेड़िया घर के बरामदे में लेटे छह वर्षीय पारस को उठाकर अपने जबड़े से गर्दन दबोचने लगा. बच्चे की दबी हुई चीख सुनकर उसकी मां गुड़िया जाग गई और सहज रूप से उसे पूरी ताकत से खींचने लगी. इस भीषण संघर्ष से भेड़िया डर गया और अंधेरे में भाग गया था.
इसके ठीक दो घंटे बाद, पास के दरहिया गांव में एक और हमला हुआ था. 55 वर्षीय कुन्नू लाल पर भेड़िये ने सोते समय हमला किया. गनीमत रही कि उनके परिवार ने उनकी मदद के लिए चीख पुकार सुनी और उन्हें जानलेवा हमले से बचा लिया. दोनों पीड़ितों की गर्दन पर काटने के निशान थे. फिलहाल,उनका इलाज महसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इन हमलों की नियमित प्रकृति, खासकर अपनी माताओं के साथ सो रहे बच्चों को निशाना बनाकर, समुदाय में भय और दहशत पैदा कर रही है.