Bahraich Wolf Attack: दो माह से जनपद उत्तर प्रदेश के बहराइच के मासी इलाके में आतंक मचाने वाला खूंखार भेड़िया गुरुवार को पिंजरे में कैद हो गया है, नरभक्षी भेड़िए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है, अब मेडिकल परीक्षण के बाद इसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी की जा रही है,मासी इलाके के तकरीबन 50 गांवों में भेड़ियों का आतंक जारी है, इन नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की एक्सपर्ट टीमें लगाई गई हैं, वन विभाग के अथक प्रयास के बाद गुरुवार को एक भेड़िया पिंजरे में कैद हो गया, अब तक चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं. भेड़िये के आतंक के चलते अब तक8 लोगों की जान जा चुकी हैं.
प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह ने बताया कि वन विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जल्द ही बाकी भेड़िये पकड़ लिए जाएंगे. हम लोग इस काम में लगे हुए हैं। सभी भेड़ियों को पकड़कर हम भयमुक्त माहौल बनाएंगे. अभी तक हमने जितने भी भेड़िए पकड़े हैं, उन्हें गोरखपुर जू में भेजा जा रहा है. इस काम में हम सक्रियता से जुटे हैं। अब तक चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं. सभी को जू भेजा जा चुका है। हम स्थिति को सामान्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Viral Video: 2 साल की मासूम को दबोचकर घसीटने लगा भेड़िया, बच्ची को बचाने के लिए जानवर से भिड़ गया पिता
बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक:
#WATCH | Uttar Pradesh: Search operation underway in Bahraich, after the wolf killed 8 people in the area.
The wolf was captured yesterday and was taken to a rescue shelter of the Forest Department pic.twitter.com/53irEpX85n
— ANI (@ANI) August 30, 2024
4 भेड़िये पकड़े गए:
#WATCH | Uttar Pradesh: Search operation to catch the wolves in, the Bahraich area.
So far 4 wolves have been caught. There are 2 wolves left, and preparations are being made to catch them: Renu Singh, Chief Forest Conservator Central Zone
(Drone visuals) pic.twitter.com/FFcDO1br2L
— ANI (@ANI) August 30, 2024
4 पकड़े गए, 2 की तलाश जारी:
ताजा जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने अब तक 4 भेडिये को पकड़ने में कामयाब हुई है. वहीं दो की अभी तलाश जारी है.
अब तक 8 लोगों की मौत, 35 घायल
बता दें कि बहराइच के तकरीबन 30 गांवों में भेड़ियों का आतंक जारी है. गांव वालों में डर का माहौल बना हुआ है. भेड़ियों के झुंड ने छह बच्चों और एक महिला को मौत के घाट उतार दिया है और 35 को घायल कर दिया. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. भेड़ियों के आतंक के बाद बच्चों और महिलाओं में खौफ का माहौल है. कुछ लोगों ने तो बच्चों को रिश्तेदारों के यहां भेज दिया है. वन विभाग की ओर से भेड़ियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू किया जा चुका है। 16 टीमों के साथ 12 अधिकारी इस दिशा में काम कर रहे हैं.