Akola Shocker: महिला का मंगलसूत्र छिनकर भागा चोर, पति के पीछा करने पर कर दिया पत्थर से हमला, चेहरे को कुचला, अकोला रेलवे स्टेशन की भयावह घटना

अकोला, महाराष्ट्र:  महाराष्ट्र के अकोला से एक भयावह घटना सामने आई है. जहांपर रेलवे स्टेशन पर एक चोर ने महिला का मंगलसूत्र चुरा लिया और फरार होने लगा, जब महिला के पति ने उसका पीछा किया तो चोर ने उसपर पत्थर से हमला कर दिया. इस घटना के बाद शहर में सनसनी मच गई है.

बताया जा रहा है आरोपी चोर ने पीछा करनेवाले महिला के पति पर पत्थर से हमला करके उसका चेहरा कुचल दिया. इस घटना के बाद शख्स को अकोला के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.ये भी पढ़े:Video: महाराष्ट्र के अकोला में किसान को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, कांग्रेस नेता विजय वड्डेटीवार ने सरकार पर साधा निशाना

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक़ रविवार रात को अकोला रेलवे स्टेशन पर ये घटना हुई. रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर चार पर एक चोर ने महिला का मंगलसूत्र छीना और भागने लगा. इसके बाद महिला के पति हेमंत गावंडे ने इस चोर का पीछा किया. इस दौरान चोर ने उनके साथ जमकर मारपीट की और उनका चेहरे को पत्थर से कुचल दिया. वे लहुलुहान हालत में घटनास्थल पर पड़े हुए थे. लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया.

रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटना होने सुरक्षा पर उठे सवाल?

ये चोरी की घटना रेलवे स्टेशन पर हुई है. जिसके कारण अब यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है. इस घटना के बाद सीनियर पुलिस अधिकारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि पुलिस ने चोर की तलाश के लिए टीम गठित की है. इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर रात में आनेवाले यात्रियों में भी डर का माहौल है.

 

img