Nashik Road Accident: तेज रफ्तार कार सवार ने छात्रा को मारी टक्कर, फिर दूकान से जा टकराई गाड़ी, नाशिक की घटना
Credit-(@News18lokmat)

नाशिक, महाराष्ट्र: नाशिक में एक तेज रफ्तार कार सवार ने सड़क पर कहर बरपाया. कार सवार ने एक साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मार दी. इसके बाद कार सीधे दुकानों से जा टकराई. इस हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है. ये एक्सीडेंट काठे गली इलाके में हुआ है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.मिली जानकारी के अनुसार, कार चालक का नियंत्रण वाहन पर से हट गया और तेज रफ्तार में चल रही कार सीधे साइकिल चला रही छात्रा से टकरा गई. इसके बाद कार पास की दुकानों से जा टकराई.

जिससे दुकानों का शटर और अंदर का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास अफरा-तफरी मच गई. ये भी पढ़े:Nashik Accident Video: महाराष्ट्र के नाशिक में पिता के सामने बच्चे की मौत, कार ने पार्किंग में मासूम को कुचला, भयावह वीडियो आया सामने

छात्रा की हालत गंभीर

छात्रा क्लास के लिए घर से निकली थी, तभी यह हादसा हुआ.घायल हालत में उसे तुरंत एक निजी हॉस्पिटलमें भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है, लेकिन कुछ अंदरूनी चोटें हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

छात्रा की बच गई जान

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बावजूद छात्रा की जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है. अगर कार की रफ्तार थोड़ी और ज्यादा होती या वह अलग दिशा में मुड़ती, तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था.भद्रकाली पुलिस स्टेशन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की पहचान की जा रही है, और उससे पूछताछ भी की जाएगी.पुलिस ने संकेत दिए हैं कि चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है.