Gwalior: कार में घुसा जहरीला सांप, गाड़ी में सवार लोगों की डर के मारे अटकी सांसें, आखिरकार किया गया रेस्क्यू, ग्वालियर का VIDEO आया सामने
Credit-(X,@NDTVMPCG)

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर चलती कार में एक सांप घुस गया. जिसके बाद कार सवारों के पसीने छूट गए. कार में सांप को लेकर कार सवार डर गए. बताया जा रहा है की जब कार में सभी बैठे थे, तब पीछे की सीट के नीचे एक बड़ा सा सांप दिखाई दिया. इसके बाद कार चालक ने कार को रोका और सभी कार से उतरकर भागे, इसके बाद एक सर्पमित्र को बुलाया गया. घटना ग्वालियर के कम्पू क्षेत्र की बताई जा रही है. सर्पमित्र ने मौके पर पहुंचकर एक बड़े से सांप को कार से बाहर निकाला और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @NDTVMPCG नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Cobra Snake Video: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हाईवे पर चलती कार में दिखा कोबरा सांप, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू

कार के नीचे से निकला बड़ा सांप

कार रोकते ही सभी बाहर भागे

सांप को देखते ही चालक ने घबराते हुए तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोकी. सभी यात्री तेजी से गाड़ी से बाहर निकले और सुरक्षित दूरी पर जाकर खड़े हो गए. सभी के चेहरों पर डर और हैरानी साफ दिखाई दे रही थी.

बुलाया गया सर्पमित्र

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने सर्पमित्र को फोन कर बुलाया. कुछ ही समय में स्नेक कैचर मौके पर पहुंचा और उसने पूरी सावधानी के साथ कार में छिपे सांप को बाहर निकाला.सांप कार की पिछली सीट के नीचे छिपा हुआ था, जिसे बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित निकाल लिया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए.