Jhansi Shocker: ट्रेन में सांप निकलने की कई घटनाएं बीते दिनों में सामने आई थी. लेकिन अब चलती ट्रेन में सांप के काटने की घटना से हड़कंप मच गया है. झांसी से दिल्ली जा रहे शख्स को चलती ट्रेन में सांप ने डस लिया. जैसे ही सांप ने शख्स को डसा ट्रेन में हलचल मच गई.
इसके बाद यात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन पर कॉल करके इस घटना की जानकारी दी और फिर ग्वालियर स्टेशन पर यात्री को आरपीएफ की ओर से हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. ये भी पढ़े:Viral Video: ट्रेन के एसी कोच में फन फैलाकर बैठे सांप को देख चीख पड़े यात्री, फिर जो हुआ… देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
जानकारी के मुताबिक़ टीकमगढ़ का रहनेवाले भगवानदास दिल्ली जाने के लिए खजुराहों झांसी ट्रेन से झांसी स्टेशन पहुंचे थे. इसके बाद यहां से दिल्ली जाने के लिए वे दादर अमृतसर एक्सप्रेस के जनरल कोच में चढ़ गए. ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने की वजह से वे दरवाजे के पीछे खड़े हो गए.
इसके बाद कुछ ही देर में जब ट्रेन डबरा ग्वालियर के बीच चल रही थी , तो उन्हें सांप ने डस लिया. सांप के काटने के बाद वे जमकर चीख पड़े, जैसे ही सांप के कोच में होने की खबर यात्रियों को लगी तो ट्रेन में भगदड़ मच गई. इसके बाद रेलवे को जानकारी दी गई और यात्री को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. इस घटना में पीआरओ का कहना है की ट्रेन में सांप नहीं निकलते, किसी अराजक तत्व ने ये किया है.