Mehsana Shoker: गुजरात के मेहसाणा जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां बीजापुर गांव में एक आदमी, जिसे मृत समझकर परिवार ने अंतिम संस्कार कर दिया था, वह अपने ही शोकसभा में जीवित लौट आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 43 वर्षीय बृजेश सुथार उर्फ पिंटू मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं और स्टॉक मार्केट निवेशों के चलते आर्थिक तनाव से गुजर रहे थे. वह 27 अक्टूबर को अपने घर से गायब हो गए थे. परिवार के लोगों ने उनकी खोज में काफी प्रयास किए, लेकिन कोई परिणाम नहीं मिला. फिर परिवार ने नारोदा पुलिस में बृजेश के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.
10 नवंबर को पुलिस को साबरमती ब्रिज के पास एक अज्ञात, सड़ चुका शव मिला. परिवार को शव की पहचान करने के लिए बुलाया गया. शव के आकार और कंडीशन के कारण बृजेश के भाई-बहन और अन्य रिश्तेदारों ने इसे बृजेश का शव समझ लिया.
ये भी पढें: Cow Attack: गुजरात के मेहसाणा में गाय ने शख्स पर किया खतरनाक हमला, सींगों से मारा पैरों से रौंदा | VIDEO
जिसे मृत मानकर शव का अंतिम संस्कार किया, वह अपनी ही श्रद्धांजलि सभा में जीवित लौटा
મહેસાણામાં અજીબોગરીબ કિસ્સો, જેના થયા અગ્નિ સંસ્કાર કર્યો એ તો જીવતો પાછો આવ્યો....! જાણો શું હતી ઘટના#mehsana #viral #viralvideo #trending #Trendingvideo #gujarat #trendingpost #ZEE24KALAK pic.twitter.com/V0IFkBeS3T
— Zee 24 Kalak (@Zee24Kalak) November 16, 2024
इसके बाद परिवार ने शव का अंतिम संस्कार किया और 14 नवंबर को एक शोकसभा आयोजित की. इस शोकसभा के दौरान, जब सभी लोग शोक में डूबे थे, तब अचानक बृजेश खुद वहां पहुंचे और सभी को हैरान कर दिया. बृजेश के इस अप्रत्याशित घर लौटने से ना सिर्फ परिवार बल्कि पुलिस भी हैरान रह गई. बृजेश की मां ने बताया, "हमने बृजेश को ढूंढने की पूरी कोशिश की, फिर पुलिस ने एक शव दिखाया और उसकी पहचान के बाद हमने अंतिम संस्कार कर दिया."
पुलिस ने इस मामले में जांच फिर से शुरू कर दी है और शव की दोबारा से शिनाख्त की जा रही है. इस घटना ने न केवल परिवार को झटका दिया, बल्कि पुलिस के लिए भी यह एक जटिल मामला बन गया है.