Jalna Rescue Video: जालना जिले की नदी में आई बाढ़ से निकलने की कोशिश में पानी में बहने लगा युवक, ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से निकाला बाहर, वीडियो आया सामने
Credit-(X,@lokmat)

जालना, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में मानसून शुरू होने से पहले पहले ही कई शहरों में कहर मचा दिया है. मराठवाड़ा से मुंबई तक शहरों की सड़कों पर पानी ही पानी भर गया है. ग्रामीणों भागों में लोगों में नदी की बाढ़ में फंसने के वीडियो भी सामने आएं है. नवी मुंबई के खारघर में और अहिल्यानगर में नदी में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया था. अब जालना जिले के मंठा तहसील के तलणी गांव में एक युवक ओढे में बहने वाला था, जिसे समय रहते बचा लिया गया. स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई. इस वीडियो में देख सकते है की गांव की नदी में पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया है और लोग अपनी जान पर खेलकर इसको पार करने की कोशिश करते है. इसी दौरान एक शख्स इस नदी में बहने लगा. लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए रस्सी के सहारे उसे खींचकर उसकी जान बचाई.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Ahilyanagar Rescue Video: अहिल्यानगर में 5 लोग वालुंबा नदी की बाढ़ में फंसे, डिजास्टर मैनेजमेंट टीम और पुलिस ने बचाई जान

नदी के बाढ़ में फंसे शख्स को लोगों ने बचाया

जालना में 24 घंटे से हो रही तेज बारिश

मराठवाड़ा सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश ने तबाही मचाई है. जालना जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार तेज बारिश हो रही है. अंबड, घनसावंगी, मंठा, परतूर और बदनापुर तहसीलों में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है.

खेत बने तालाब

लगातार बारिश के चलते खेतों ने तालाब का रूप ले लिया है.ओढे (नाले) और छोटी नदियां उफान पर हैं, जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

अंभोरेवाड़ी की अंगूरों के बागों में भरा पानी

जालना जिले के अंभोरेवाड़ी क्षेत्र में अंगूरों के बागानों में घुटनों तक पानी भर गया है.इससे बागों में फफूंदी और अन्य बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है.किसानों को भारी आर्थिक नुकसान की आशंका है.गोलापांगरी इलाके में भारी बारिश के कारण दुधना नदी मई महीने में ही उफान पर है, जो सामान्यतः मॉनसून में होता है.