VIDEO: ग्रेटर नोएडा में चलती कार सड़क पर बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान, वीडियो आया सामने
Credit-(X,@NowNoida)

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में एक कार चलते हुए आग का गोला बन गई. इस घटना के बाद कार सवार ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है की ये घटना दादरी थाना क्षेत्र के ओमीक्रॉन सेक्टर की है. इस घटना के बाद आसपास खलबली और अफरा तफरी मच गई. कार पूरी तरह से जल गई. इस दौरान काफी देर तक सड़क पर लोगों का हुजुम जमा रहा. लोग कार को जलता हुआ देखने के लिए खड़े रहे.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @NowNoida नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. चालक चलती कार से कूदा, जिसके कारण उसकी जान बच गई, नहीं तो इसमें किसी तरह का गंभीर हादसा भी हो सकता था. ये भी पढ़े:VIDEO: ग्रेटर नोएडा के एवीजे हाइट सोसायटी के फ्लैट में लगी भीषण आग, पूरा सामान जलकर हुआ ख़ाक, वीडियो वायरल

चलती कार बनी आग का गोला

कार में आग लगने के बाद कार सवार कूदकर बचाई खुद की जान

बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब कार सड़क पर चल रही थी. ओमीक्रॉन सेक्टर में अचानक कार से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते वाहन आग की लपटों में घिर गया.कार चालक ने तुरंत कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. इसके बाद देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी.

इस घटना में पुलिस कर रही मामले की जांच

फायर ब्रिगेड विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. हालांकि तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी.इस घटना में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति कार में नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण तकनीकी खराबी माना जा रहा है.