
बागपत, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक चलती ट्रेन में सीट को लेकर हुआ विवाद देखते ही देखते जानलेवा हमला बन गया. 39 साल के दीपक यादव नामक युवक को करीब 15-20 लोगों की भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. यह भयावह घटना शुक्रवार देर रात सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मृतक दीपक यादव दिल्ली के भागीरथ पैलेस स्थित एक झूमर शोरूम में काम करते थे और हर सप्ताह के अंत में बागपत स्थित अपने घर लौटते थे. इसी यात्रा के दौरान फखरपुर स्टेशन के पास, उनका सीट को लेकर कुछ युवकों से विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि 15 से ज्यादा लोगों ने दीपक पर घूंसे, लात और बेल्ट से हमला कर दिया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Benarasiyaa नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIRAL VIDEO: दुरंतो एक्सप्रेस में चेकिंग को लेकर TTE और ट्रेन मैनेजर के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
ट्रेन में सीट को लेकर युवक से मारपीट
UP man beaten to death in a moving train over seat dispute
In UP's Baghpat, a passanger identified as Deepak Yadav was beaten to death in a moving train allegedly over seat dispute. The train was bound Shamli from Delhi when the incident happened. pic.twitter.com/vxBGpbGwkW
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) June 21, 2025
10 किलोमीटर तक होता रहा हमला
हमलावरों का हमला ट्रेन के फखरपुर स्टेशन से लेकर खेकरा स्टेशन करीब 10 किलोमीटर तक जारी रहा. इस दौरान कुछ यात्रियों ने दीपक को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी धकेल दिया. जब ट्रेन खेकरा पहुंची, हमलावर ट्रेन से कूदकर फरार हो गए.
हॉस्पिटल में हुई मौत
दीपक के एक सहयात्री, जो उन्हें पहचानते थे, ने जीआरपी और परिजनों को सूचना दी. दीपक को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.दीपक बागपत के खेकरा कस्बे में रहते थे और अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे. उनके परिवार में पत्नी सवित्री, 12 साल की बेटी आयुषी और ढाई साल का बेटा अविरल है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पड़ोसी और रिश्तेदारों की भीड़ घर पर जुटी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावर फखरपुर के पास बसे 'बसी गांव' के राहुल बाबा गैंग के सदस्य थे. दीपक के चाचा का आरोप है कि हमले में नुकीले हथियारों का भी इस्तेमाल हुआ. वहीं एक पड़ोसी ने कहा कि दीपक का किसी से व्यक्तिगत विवाद नहीं था, लेकिन संभवतः उसके दोस्तों के पुराने झगड़े की वजह से उसे निशाना बनाया गया.
पुलिस की कार्रवाई
जीआरपी इंस्पेक्टर उधम सिंह तालान ने जानकारी दी कि चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द आने की संभावना है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है.