VIDEO: लखनऊ में पानी की टंकी पर चढ़ा जूनियर इंजिनियर, आत्महत्या की देने लगा धमकी, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाई शख्स की जान
Credit-(X,@News1IndiaTweet)

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में अपनी मांग को मनवाने के लिए इलेक्ट्रिक के पोल पर चढ़ना और पानी की टंकी पर चढ़ने की कई घटनाएं सामने आई है. अब लखनऊ से एक बार फिर ऐसी ही एक घटना सामने आई है. ये मामला लखनऊ का है.बताया जा रहा है की एक शख्स जो की नमामि गंगे प्रोजेक्ट का जूनियर इंजिनियर है, वह अपनी मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. हाथ में तिरंगा लेकर इस शख्स ने आत्महत्या की धमकी भी दी.

इस घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और इस शख्स को काफी समझाया, लेकिन ये नीचे नहीं उतर रहा था.आखिरकार एक अधिकारी टंकी के ऊपर चढ़ा और इस शख्स को नीचे उतारा.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: शराब के नशे में होर्डिंग टावर पर चढ़ा युवक, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा नीचे, लखनऊ के सिकंदराबाद का वीडियो वायरल

पानी की टंकी पर चढ़ा शख्स

क्या है पुरा मामला?

जानकारी के मुताबिक जूनियर इंजिनियर का नाम अभय है और वे मऊ के रहनेवाले है. वे लखनऊ के चारबाग़ बस स्टैंड के पास की एक टंकी पर हाथों में तिरंगा लेकर चढ़ गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने की कोशिश की.

अधिकारी और कर्मचारियों ने उतारा नीचे

इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और हजरतगंज के एफएसओ रामकुमार रावत हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के साथ यहां आएं. इसके बाद उन्होंने समझाकर जेई को नीचे उतारा. इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अभय के मुताबिक उन्हें आवास को लेकर कुछ समस्या है.इसलिए ऐसा कदम उठाया. जूनियर इंजिनियर के नीचे उतरने के बाद पुलिस ने और फायर ब्रिगेड ने राहत की सांस ली.