Gandhinagar Shocker: मासूम के सामने पिता की डूबने से हुई मौत, बेटी की धार्मिक विधि करते समय हुआ हादसा, गांधीनगर का वीडियो आया सामने;VIDEO
गांधीनगर में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक पिता अपनी बेटी को लेकर अडालज नहर पहुंचे धार्मिक विधि करवाने के लिए. लेकिन उनके साथ भयावह हादसा हो गया.
गांधीनगर, गुजरात: गांधीनगर में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक पिता अपनी बेटी को लेकर अडालज नहर पहुंचे धार्मिक विधि करवाने के लिए. लेकिन उनके साथ भयावह हादसा हो गया. मासूम बेटी के सामने ही पिता की नहर में डूबने से मौत हो गई. गांधीनगर के बड़े चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. निरवकुमार रविंद्रभाई ब्रह्मभट्ट शनिवार को नर्मदा के अडालज नहर पहुंचे था, इस दौरान उनकी छह साल की बेटी भी उनके साथ थी. गौरी व्रत की विधि करने के दौरान डॉ.नीरव का पैर फिसल गया और वे पानी के तेज बहाव में बह गए. इसके बाद उनकी बेटी बदहवास होकर अपने पिता को ढूंढने लगी.
इसके बाद कुछ लोगों ने जब बच्ची को देखा तो उसको घर पहुंचाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Khushi75758998 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Sehore: सीहोर के कोलार डैम में पिकनिक मनाने पहुंचे 2 छात्रों की डूबने से मौत, SDRF की टीम ने 18 घंटे बाद निकाले शव, मौत का वीडियो आया सामने;VIDEO
नहर में डूबने से डॉक्टर की मौत
ज़ावेरी विसर्जन के दौरान हुआ हादसा
डॉ. निरव अपनी बेटी को एक परंपरा निभाने के लिए एक्टिवा स्कूटर पर लेकर कैनाल तक पहुंचे थे.‘गौरी व्रत’ के बाद ज़ावेरी टोकरी को पानी में विसर्जित करने की परंपरा निभाई जाती है. इसी प्रक्रिया के दौरान डॉ. निरव का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गए.
बेटी की चीख सुनकर मदद को दौड़े राहगीर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब डॉ. निरव पानी में संघर्ष कर रहे थे, उनकी बेटी द्विजा घबरा गई और ज़ोर-ज़ोर से रोने लगी. मौके पर मौजूद एक रिक्शा चालक ने बच्ची की चीखें सुनकर मदद के लिए दौड़ लगाई और स्थानीय लोगों की मदद से डॉक्टर को बाहर निकाला गया.
डॉक्टर की नहीं बचाई जा सकी जान
घटना की जानकारी मिलते ही डॉ. निरव को आदलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने CPR सहित सभी प्राथमिक उपचार दिए. लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मौत का कारण पानी में डूबना और श्वास नली में पानी भरना बताया गया है.घटना की खबर मिलते ही डॉ. निरव की पत्नी डॉ. कोशा ब्रह्मभट्ट, जो गांधीनगर सिविल हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर हैं, तुरंत CHC पहुंचीं.वहां उन्हें अपने पति के निधन की दुखद खबर मिली. यह दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था.डॉ. निरव ब्रह्मभट्ट की आकस्मिक मौत से पूरे गांधीनगर मेडिकल समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है. वे न सिर्फ एक समर्पित चिकित्सक थे, बल्कि एक जिम्मेदार पिता और संवेदनशील इंसान के रूप में भी पहचाने जाते थे.