आसमान से लगातार बरस रही आफत की बारिश (Heavy Rainfall) से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान समेत देश के 17 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से मायानगरी मुंबई (Mumbai Rain) की रफ्तार पर एक बार फिर थम गई है. शुक्रवार रात से हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है. बारिश से यातायात, हवाई सेवा और लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं. बारिश के चलते कई जगहों पर बिजली भी गुल हो गई है और लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
भारी बारिश के बाद लगातार हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. बारिश कहर बनकर न सिर्फ लोगों पर बरस रही है, बल्कि बेजुबान जानवरों की जान पर भी बन आई है. बात करें महाराष्ट्र (Maharashtra) स्थित पुणे (Pune) के कामशेत (Kamshet) की तो यहां बारिश के चलते बाढ़ की नौबत आ गई है. यहां बारिश चलते आई बाढ़ के तेज बहाव में एक गाय (Cow Stuck in Flood) बहने लगी, लेकिन मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने उसकी जान बचा ली. इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से एनडीआरएफ (NDRF) की टीम बाढ़ में फंसी गाय को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करती नजर आ रही है.
बाढ़ में फंसी गाय को बचाती एनडीआरएफ की टीम-
#WATCH: A cow stuck in flood being rescued by National Disaster Response Force (NDRF) team in Kamshet, Pune. #Maharashtra pic.twitter.com/VF7Ko7z05v
— ANI (@ANI) August 4, 2019
मूसलाधार बारिश के चलते बिगड़ते हालात के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने अब तक महाराष्ट्र और गुजरात में आठ टीमों को तैनात किया है. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल लोगों को बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने मुंबई को लेकर अलर्ट जारी किया है कि तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी. यह भी पढ़ें: Mumbai Rains: रविवार को भी जारी है भारी बारिश, सड़कों पर जमा पानी, रेल-बस सेवा प्रभावित
बता दें कि बारिश की वजह से मुंबई की सड़कों और रेलवे ट्रेक पर जलजमाव हो गया है, जिसकी वजह से लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं. वहीं गुजरात में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, गुजरात में अगले 24 से 48 घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना है.