मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार की रात से लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rains) रुकने का नाम नहीं ले रही है. दूसरे दिन रविवार को भी मुंबई में भारी बारिश शुरू है. आफत की यह बारिश मुंबई के कुछ इलाकों में रुक- रुककर तेज बारिश हो रही है वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से शनिवार की तरह सड़कों पर पानी भर गया है. वहीं इस भारी बारिश से मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुंबई की लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) असर पड़ा है. रात से हो रही तेज बारिश के चलते ट्रैक पर पानी भर जाने से रेल गाडियां सुचार रूप से नहीं चल रही है. वहीं बेस्ट की बसे मुंबई की सड़को पर कुछ ही दिख रही हैं
इस भारी बारिश के चलते मुंबई से सटे कल्याण में ट्रेन की पटरी पर पानी भर गया है. जिसकी वजह से कल्याण स्टेशन (kalyan Station) के पास रेल सेवा प्रभावित है. दृश्य में देख सकते हैं कि मुंबई से सटे कल्याण का रेलवे स्टेशन है. जिस स्टेशन की पटरी पर पानी जमा हो गया है. लोग तो स्टेशन पर खड़े हुए है लेकिन ट्रेन कहीं से भी आती हुई नहीं दिख रही है. यह भी पढ़े: मुंबई से सटे ठाणे में भी भारी बारिश, बिजली की चपेट में आने से एक की मौत
Central Railways: Services on all four lines between Sion and Kurla suspended from 7.20 am due to water logging and heavy rains. #Mumbai
— ANI (@ANI) August 4, 2019
वहीं मुंबई के सायन इलाके में देखा गया कि तेज बारिश की वजह से वहा की आसपास की सड़कें जलमग्न हो गई है. भारी बारिश की वजह वहा से गुजरने वाली गाड़िया और लोग को पानियों के बीच से गुजरना पड़ रहा है.
Mumbai: Streets waterlogged following heavy rain in the city; #visuals from Sion. #Maharashtra pic.twitter.com/3lVp8Ahv70
— ANI (@ANI) August 4, 2019
भारी बारिश का असर मुंबई के अलग- अलग इलाकों में देखा जा रहा है. भारी बारिश की वजह से सांताक्रुज का मिलन सबवे पानी से भर गया है. रिक्शा चालकों और अन्य लोगों को उस भरे हुए पानी से गुजरना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही हाल मुंबई के अन्य इलाकों में मलाड, अंधेरी दादर, हिंदमाता,साकीनाका, कुर्ला, इलाकों में भी है. इन इलाकों में पानी भरने की वजह से मुंबई की सड़कें जल मग्न हो गई है.
Mumbai: Water-logging in Milan Subway of Santa Cruz area following heavy rainfall pic.twitter.com/KvK4gkwu2N
— ANI (@ANI) August 4, 2019
बता दें कि शुक्रवार से मुंबई में शुरू इस बारिश को लेकर मौसम विभाग ने गुरुवार को ही आशंका जाता दिया था कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है. जो शनिवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने के बाद रविवार को भी भारी बारिश हो रही है. इस भारी बारिश ने शनिवार को मुंबई को मुंबई की जनजीवन को अस्तव्यस्त करके रख दिया था.