Nashik Shocker: महिला ने लड़के को दिया जन्म, हॉस्पिटल ने परिजनों को थमाई लड़की, नाशिक के सरकारी हॉस्पिटल में मचा जमकर बवाल
Credit -Latestly.Com

Nashik Shocker: नाशिक के सरकारी हॉस्पिटल में एक महिला को डिलीवरी के लिए एडमिट करवाया गया था. महिला ने एक लड़के को जन्म दिया था. लेकिन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज देते समय हॉस्पिटल के लोगों ने लड़की होने की बात कही. जिसके कारण हॉस्पिटल में  बवाल मच गया. इस समय महिला के परिजनों और हॉस्पिटल प्रशासन के बीच काफी विवाद हुआ.

बच्चे को लेने से भी परिवार ने इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक़ कुछ दिन पहले नाशिक जिला रुग्णालय में एक महिला को डिलीवरी के लिए एडमिट करवाया गया था. वहां पर महिला ने एक लड़के को जन्म दिया. लेकिन डिस्चार्ज देते समय महिला के हाथ में एक लड़की दी गई. ये भी पढ़े:Video: नाशिक में हरिहर गढ़ के पास पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला, 20 से 25 लोग घायल, वीडियो आया सामने

इस घटना में ये भी जानकारी सामने आई है की हॉस्पिटल के रजिस्टर में भी लड़का होने की जानकारी लिखी गई है, जब परिवार को लड़की होने की जानकारी मिली तो वे काफी बौखला गए.

देर रात तक हॉस्पिटल में काफी हंगामा शुरू रहा. इसके बाद महिला के परिजनों की ओर से प्रहार संघटना के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया. इस घटना में  सीनियर्स डॉक्टर्स ने जांच के आदेश दिए है. इस घटना के बाद शहर में भी इसकी चर्चा जोरों पर है.