VIDEO: BA की छात्रा ने अपनी क्लासमेट को बॉयफ्रेंड से पिटवाया, 2 दिन पहले किसी बात को लेकर हुआ था विवाद; यूपी के मुजफ्फरनगर का मामला
Photo- @Dinehshukla/X

Muzaffarnagar Shocker: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छात्रा को उसकी ही क्लासमेट ने अपने बॉयफ्रेंड से पिटवा दिया. यह घटना SD डिग्री कॉलेज के कैंपस के अंदर हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 15 मई को कॉलेज की बीए की छात्रा निधि का अपनी क्लासमेट निकिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि निकिता ने अपने बॉयफ्रेंड अमरजीत को कॉलेज कैंपस के अंदर बुला लिया.

पीड़िता निधि के मुताबिक, पहले अमरजीत ने उसे बाहर आने के लिए कहा, लेकिन जब वह बाहर नहीं गई तो वह खुद अंदर घुस आया. इसके बाद उसने ऑडिटोरियम के पीछे ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

ये भी पढें: Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में धन उगाही के लिए ‘धर्मांतरण’ का झूठा मामला गढ़ने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

BA की छात्रा ने अपनी क्लासमेट को बॉयफ्रेंड से पिटवाया

कॉलेज प्रशासन की सख्त कार्रवाई

मारपीट के वक्त निकिता भी मौके पर मौजूद थी और उसने अमरजीत का साथ दिया. दोनों ने मिलकर छात्रा के साथ मारपीट की. इस पूरी घटना का वीडियो किसी छात्र ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. एसडी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर कुमार पुंडीर ने बताया कि यह घटना परीक्षा खत्म होने के बाद की है, जब निधि बाहर जा रही थी.

कॉलेज की अनुशासन समिति ने इस मामले की जांच की और दोषी पाए गए छात्र अमरजीत को तुरंत कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया. निकिता के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है और उसकी भूमिका को देखते हुए उस पर पुलिस में तहरीर दी गई है.

पुलिस ने क्या कहा?

सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की. अमरजीत के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की गई और आगे की जांच जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद और व्यक्तिगत रंजिश से जुड़ा हुआ लगता है.

फिलहाल कॉलेज प्रशासन और पुलिस दोनों मिलकर मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने कॉलेज की सुरक्षा और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.