Gujarat 8 Iranian Citizens Arrested: गुजरात के पोरबंदर में समुद्र से जब्त 700 किलोग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किए गए आठ ईरानी नागरिकों को गुजरात एटीएस और एनसीबी ने पोरबंदर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सभी आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. एटीएस अब सभी आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए अहमदाबाद एटीएस मुख्यालय लेकर आएगी. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को गुजरात एंटी-टेररिज़म स्क्वॉड (ATS), भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक संयुक्त ऑपरेशन में आठ ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ (मिथामफेटामाइन) बरामद किया था.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, यह ऑपरेशन गुजरात के समुद्री इलाके में हुआ, जहां एक बिना पंजीकृत जहाज को भारतीय तट पर ड्रग्स के साथ पकड़ा गया. जहाज पर सवार आठ लोग ईरानी नागरिक थे, जिनके पास पहचान पत्र नहीं थे.
ये भी पढें: Heroin Missing! मालखाने से 70000 किलोग्राम हेरोइन ‘गायब’, दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
गुजरात के पोरबंदर से गिरफ्तार 8 ईरानी नागरिकों को 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया
Gujarat: Eight Iranian nationals arrested with 700 kilograms of drugs seized from the sea in Porbandar were presented in Porbandar court by Gujarat ATS and NCB. The court sent all the accused to 4 days of remand. ATS will now bring all the accused to the Ahmedabad ATS… pic.twitter.com/Guey2TnXXA
— IANS (@ians_india) November 16, 2024
यह ऑपरेशन "सागर-मंथन-4" के तहत भारतीय नौसेना द्वारा किया गया था, जिसमें लगातार खुफिया जानकारी के आधार पर इस जहाज का पता लगाकर उसे भारतीय जल क्षेत्र में पकड़ा गया. अब जांच जारी है और मादक पदार्थों के इस तस्करी नेटवर्क की जड़ें पकड़ने के लिए विदेशों से भी मदद ली जा रही है.