10 more fire tenders, including 2 foam tenders, are present at the spot. Ambulances are ready for any emergency: Visakhapatnam District Fire Officer Sandeep Anand #AndhraPradesh https://t.co/ZCZCTROlCY— ANI (@ANI) May 7, 2020
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी का दौर जारी है. राज्य में मरीजों की संख्या 3252 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या 193 हो गई है.
राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 132 हैं. इसमें 88 सक्रिय मामले, 41 ठीक/छुट्टी और 3 मौतें शामिल हैं: झारखंड सरकार
राज्य में कुल #COVID19 पॉजिटिव मामले 132 हैं जिसमें 88 सक्रिय मामले, 41 ठीक / छुट्टी और 3 मौतें शामिल हैं: झारखंड सरकार pic.twitter.com/xzX9PdQXmu— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नौकर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.
महाराष्ट्र: नासिक के सतनपुर इलाके में आज एक कारखाने में आग लग गई. मौके पर 10 फायर टेंडर की गाड़ियां मौजूद है.
Maharashtra: Fire broke out at a factory in Satanpur area of Nashik today. 10 fire tenders at the spot. pic.twitter.com/U6FWleye2n— ANI (@ANI) May 7, 2020
महराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित 1362 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 18 हजार 120 हो गई है.
1,362 #COVID19 cases reported in Maharashtra today, the total number of cases in the state is now at 18,120: State Health Minister Rajesh Tope (file pic) pic.twitter.com/xxzplC27Oe— ANI (@ANI) May 7, 2020
कोरोना का कोहराम जारी है. इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने पेट्रोल के दाम दो रुपये और डीजल के दाम एक रुपये बढ़ाया है.
The state cabinet has decided to increase the price of petrol by Rs 2 & the price of diesel by Rs 1: Uttarakhand Minister Madan Kaushik (file pic) pic.twitter.com/RGczWOecT6— ANI (@ANI) May 7, 2020
राजधानी स्थित लोधी कॉलोनी में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के कार्यालय में तैनात एक इंस्पेक्टर ने कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. स्पेशल सेल में यह दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस है.
An Inspector, posted at Delhi Police Special Cell's office in Lodhi Colony has tested positive for #COVID19, he is being admitted to a hospital. This is the second coronavirus case in the Special Cell: Delhi Police pic.twitter.com/bjJKH83ejf— ANI (@ANI) May 7, 2020
झारखंड में आज पलामू जिले से 5 और नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वे छत्तीसगढ़ से लौटे थे, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 132 हो गई है: नितिन मदन कुलकर्णी, राज्य स्वास्थ्य सचिव
झारखंड में आज पलामू जिले से 5 और नए #COVID19 मामले सामने आए। वे छत्तीसगढ़ से लौटे थे, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 132 हो गई है: नितिन मदन कुलकर्णी, राज्य स्वास्थ्य सचिव— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2020
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, 'सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि JEE Advance परीक्षा 23 अगस्त 2020 को सुनिश्चित होगी. मुझे आशा है कि सभी लोग बहुत मस्ती के साथ पढ़ रहे होंगे और जो तिथियां घोषित हुई हैं उनके हिसाब से तैयारियां कर रहे होंगे.
JEE Advanced Exam will be conducted on August 23: Ramesh Pokhriyal, Union Human Resource Development Minister pic.twitter.com/mZcgiB26GG— ANI (@ANI) May 7, 2020
विश्वभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और इन सबके बीच पूरी दुनिया इस महामारी के खिलाफ फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ रहे कोरोना योध्याओं का आज दुनिया सम्मान कर रही है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है, जिसमें दुनिया के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को सुबह 9 बजे पीएम मोदी संबोधित करेंगे.
आपको यह भी बता दें कि विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आया है. यह घटना गुरुवार सुबह की है. जिसके बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार हालत अभी भी नियंत्रण में नहीं है. स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं भारत के लिए एक खुश खबर भी है, विदेशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी की प्रक्रिया आज से शुरू होगी. आज दो फ़्लाइट से 350 लोगो की वतन वापसी होगी. करीब एक हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान में फिलहाल 64 उड़ानों और कुछ नौसैनिक पोत के जरिए लोगों को वापस पाने की तैयारी गई है.
एक हफ्ते में 64 उड़ानों के जरिए देश के 10 सूबों में 14.5 हजार से अधिक भारतीय वापस लौटेंगे. सबसे ज़्यादा 15 फ्लाइटें केरल पहुंचेंगी, दिल्ली-एनसीआर और तमिलनाडु के लिए 11 प्रत्येक, तेलंगाना 7 और गुजरात 5 उड़ानें पहुंचेंगी.