07 May, 23:53 (IST)

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी का दौर जारी है. राज्य में मरीजों की संख्या 3252 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या 193 हो गई है.

07 May, 23:29 (IST)

राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 132 हैं. इसमें 88 सक्रिय मामले, 41 ठीक/छुट्टी और 3 मौतें शामिल हैं: झारखंड सरकार

07 May, 22:22 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नौकर का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

07 May, 21:57 (IST)

महाराष्ट्र: नासिक के सतनपुर इलाके में आज एक कारखाने में आग लग गई. मौके पर 10 फायर टेंडर की गाड़ियां मौजूद है.

07 May, 20:24 (IST)

महराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित 1362 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 18 हजार 120 हो गई है.

07 May, 20:13 (IST)

कोरोना का कोहराम जारी है. इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने पेट्रोल के दाम दो रुपये और डीजल के दाम एक रुपये बढ़ाया है.

07 May, 19:48 (IST)

राजधानी स्थित लोधी कॉलोनी में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के कार्यालय में तैनात एक इंस्पेक्टर ने कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. स्पेशल सेल में यह दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस है.

07 May, 19:19 (IST)

झारखंड में आज पलामू जिले से 5 और नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वे छत्तीसगढ़ से लौटे थे, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 132 हो गई है: नितिन मदन कुलकर्णी, राज्य स्वास्थ्य सचिव

07 May, 18:45 (IST)

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, 'सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि JEE Advance परीक्षा 23 अगस्त 2020 को सुनिश्चित होगी. मुझे आशा है कि सभी लोग बहुत मस्ती के साथ पढ़ रहे होंगे और जो तिथियां घोषित हुई हैं उनके हिसाब से तैयारियां कर रहे होंगे.

Load More

विश्वभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और इन सबके बीच पूरी दुनिया इस महामारी के खिलाफ फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ रहे कोरोना योध्याओं का आज दुनिया सम्मान कर रही है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है, जिसमें दुनिया के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को सुबह 9 बजे पीएम मोदी संबोधित करेंगे.

आपको यह भी बता दें कि विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आया है. यह घटना गुरुवार सुबह की है. जिसके बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार हालत अभी भी नियंत्रण में नहीं है. स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें. 

वहीं भारत के लिए एक खुश खबर भी है, विदेशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी की प्रक्रिया आज से शुरू होगी. आज दो फ़्लाइट से 350 लोगो की वतन वापसी होगी. करीब एक हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान में फिलहाल 64 उड़ानों और कुछ नौसैनिक पोत के जरिए लोगों को वापस पाने की तैयारी गई है.

एक हफ्ते में 64 उड़ानों के जरिए देश के 10 सूबों में 14.5 हजार से अधिक भारतीय वापस लौटेंगे. सबसे ज़्यादा 15 फ्लाइटें केरल पहुंचेंगी, दिल्ली-एनसीआर और तमिलनाडु के लिए 11 प्रत्येक, तेलंगाना 7 और गुजरात 5 उड़ानें पहुंचेंगी.