Bihar School Closed: जिले की 76 स्कूल 21 सितंबर तक रहेगी बंद, पटना के कलेक्टर ने दिया आदेश, जानें वजह
बिहार में लगातार बारिश के कारण सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई. पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से दियारा इलाके के 76 स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया है.
Bihar School Closed: बिहार में लगातार बारिश के कारण सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई है. पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से दियारा इलाके के 76 स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया है.
बढ़ते हुए जलस्तर के कारण पटना के डीएम ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. जानकारी के मुताबिक़ गंगा नदी के जलस्तर ने खतरे के निशान को पार कर लिया है. अथमगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, मनेर, मोकामा और पटना सदर प्रखंड की स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. ये भी पढ़े:Aaj Ka Mausam: झारखंड, उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में आज ऐसा रहेगा मौसम
बता दें की बिहार में बारिश ने कुछ दिनों से उग्र रूप धारण किया है.सारण, भागलपुर, बेगूसराय जैसे शहर में बाढ़ का पानी घुसने की जानकारी सामने आई है, यहां के लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में 10 जिलों में फिर से जमकर बारिश होने वाली है. आम लोगों के साथ-साथ किसानों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है. बिहार में मूसलाधार बारिश से कई बड़े शहरों में जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है.