Former External Affairs Minister & senior BJP leader, Sushma Swaraj, passes away. pic.twitter.com/4L59O73xQU— ANI (@ANI) August 6, 2019
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. खबर है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. साथ ही दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है. उन्हें देखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और नितिन गडकरी पहुंच चुके हैं.She is admitted in hospital and Hope She will come back to Home soon. A news channel showing wrong news, pls ignore https://t.co/vE2D1I3kEI
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 6, 2019
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कहा है कि जम्मू एवं कश्मीर के पुनर्गठन का निर्णय भारत का आंतरिक मामला है. यूएई ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के संबंध में अनुच्छेद 370 को हटाना और विशेष अधिकार को वापस लेना भारत सरकार का दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया आंतरिक निर्णय है.
राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पार्टी की कार्यसमिति की बैठक हो रही है। यह बैठक राहुल गांधी की अध्यक्षता में हो रही है. बैठक में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मनमोहन सिंह, ए के एंटनी, गुलाम नबी आजाद समेत कई नेता मौजूद हैं.
Congress Working Committee (CWC) meeting underway at All India Congress Committee (AICC) headquarters in Delhi pic.twitter.com/ct5CFCNUym— ANI (@ANI) August 6, 2019
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के मामले में कांग्रेस अंदर से दो फाड़ हो चुकी है. इस मामले पर कांग्रेस के बड़े नेता संसद में इसका विरोध कर रहे हैं तो कई युवा नेता इसके समर्थन में भी दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) मोदी सरकार (Modi Govt) के समर्थन में आ गए हैं. इसके पहले कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा और रायबरेली से विधायक अदिति सिंह भी इस धारा को रद्द करने को लेकर समर्थन कर चुकी है.
#जम्मूकश्मीर और #लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूँ। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नही होते। लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूँ।— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 6, 2019
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल संसद से पास हो गया है. आज लोकसभा ने इस बिल को मंजूरी दी. बिल के पक्ष में 370 और विपक्ष में 70 वोट पड़े. इस बिल को राज्यसभा ने सोमवार को मंजूरी दी थी. बता दें कि लोकसभा ने आज जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019, अनुच्छेद 370 हटाने संबंधी सांविधिक संकल्प को मंजूरी दी. लोकसभा ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 को 70 के मुकाबले 370 मतों से स्वीकृति दी. पुनर्गठन विधेयक में जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांटने का प्रावधान किया गया है. पहले जम्मू-कश्मीर पूर्ण राज्य था.
The Jammu & Kashmir Reorganization Bill, 2019 has been passed by Lok Sabha with 370 'Ayes' & 70 'Noes' https://t.co/aGZLwcdT3N— ANI (@ANI) August 6, 2019
जम्मू-कश्मीर (Jammu- Kashmir) से धारा 370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. जिसके बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से बयान पर बयान आ रहें हैं. जम्मू-कश्मीर से इस धारा को हटाये जाने के बाद बौखलाहट में पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) का भी एक बयान आया है. उन्होंने अपनी तरफ से भारत को गीदड़-भभकी देते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर धारा 370 हटाये जाने के बाद एक और पुलवामा जैसी घटना घट सकती है. इससे साथ हे उन्होंने यह भी कहा किइस मुद्दे को वे यूएन में ले जायेंगे.
Pakistan Prime Minister Imran Khan at the Joint Session of Parliament: We will take the case of Kashmir to the United Nations & apprise the International community of the treatment of minorities in India under the racist ideology of the BJP. (File pic) pic.twitter.com/XW5FiXsB28— ANI (@ANI) August 6, 2019
नई दिल्ली: मोदी सरकार के जम्मू और कश्मीर को लेकर किए गए ऐतिहासिक फैसले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. राज्यसभा में धारा 370 निरस्त करने का प्रस्ताव पेश होने के करीब 24 घंटे बाद राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश लोगों से बनता है, जमीन से नहीं. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “जम्मू-कश्मीर को तोड़कर राष्ट्रीय एकता नहीं हो सकती है. चुने हुए प्रतिनिधियों को कैद करके और हमारे संविधान का उल्लंघन कर के राष्ट्रीय एकता को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है
National integration isn’t furthered by unilaterally tearing apart J&K, imprisoning elected representatives and violating our Constitution. This nation is made by its people, not plots of land.
This abuse of executive power has grave implications for our national security.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2019
मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 को खत्म करने के फैसले के बाद पहली बार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) मीडिया के सामने आए. श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने मोदी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने मीडिया को बताया कि वे हाउस अरेस्ट हैं और उन्हें घर से बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है. अब्दुला ने कहा कि सरकार ने सभी नेताओं के हिरासत में लिया है और मुझे भी नजरबंद किया गया था.
#WATCH: National Conference leader & J&K Former CM Farooq Abdullah: Home Ministry is lying in the Parliament that I'm not house-arrested, that I am staying inside my house at my own will. #Article370 pic.twitter.com/OXzHjEmTnx— ANI (@ANI) August 6, 2019
नई दिल्ली: उन्नाव रेप केस (Unnao Rape case) पीड़िता की हालत में सुधार नही होने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसे एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के एम्स अस्पताल शिफ्ट किया गया. वहीं पीडिता के वकील महेंद्र सिंह के स्वास्थ में भी सुधार नहीं होने पर उन्हें भी मंगलवार को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर से एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली के एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जहां पर पीड़िता के साथ- साथ वकील महेंद्र का भी इलाज होगा.
Delhi: Lawyer of Unnao rape survivor brought to Trauma Centre, All India Institute Of Medical Sciences (AIIMS), Delhi from Lucknow. pic.twitter.com/fNnZiGvIOv— ANI (@ANI) August 6, 2019
आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद सोमवार देर रात दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर आजादी-आजादी के नारों की गूंज सुनाई दी. चंद लोगों ने अंधेरे में जमकर नारेबाजी की और अनुच्छेद 370 को वापस लेने की मांग की. जेएनयू से कथित क्रांति का झंडा बुलंद करने वालों की भाषा बेहद आपत्तिजनक बताई जा रही है. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं धारा 370 कमजोर होने का पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस विरोध कर रही हैं, इस कारण उन्हें अभी हिरासत में लिया गया है. महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला को सोमवार देर रात को ही हिरासत में ले जाकर गेस्ट हाउस में रखा गया है. घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर तरह से स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
Jammu and Kashmir: Security forces deployed in Doda as Section 144 is imposed in the area. pic.twitter.com/h2nACNAQ6A
— ANI (@ANI) August 6, 2019
#WATCH Latest visuals of security from Jammu city. Article 370 was abrogated and Jammu & Kashmir was made a Union Territory (UT) with legislature, yesterday. pic.twitter.com/y52sVDzw50
— ANI (@ANI) August 6, 2019
गौरतलब है कि मंगलवार यानि आज जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा, जिसके बाद नए प्रस्ताव को लागू कर दिया जाएगा. बता दें कि राज्यसभा में इस बिल के पक्ष में 125 और विरोध में कुल 61 वोट पड़े थे.
दूसरी ओर दक्षिणी दिल्ली में जाकिर नगर इलाके के एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Delhi Fire Service: 5 people dead & 11 injured in a fire that broke out in a multi-storey building in Zakir Nagar, late last night. pic.twitter.com/9ERr91u80i
— ANI (@ANI) August 6, 2019
Doctor Mala, Chief Medical Officer (CMO), Holy Family Hospital: 5 patients are in the intensive care unit (ICU), some are in the ward and one is in Pediatric ICU. #ZakirNagarFire #Delhi pic.twitter.com/2oco8ENmoN
— ANI (@ANI) August 6, 2019
आग लगने की सूचना पाकर दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग बुझाने की कोशिश जारी है.