महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 6,741 नए मामले, 213 और लोगों की मौत, कुल मरीज 2.67 लाख के पार
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को 6,741 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,67,665 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 213 और लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई. विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 की वजह से होने वाली मौतों की संख्या 10,695 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में कुल 4,500 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई. अबतक राज्य में कुल 1,49,007 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं. विभाग के मुताबिक इस समय महाराष्ट्र में 1,07,665 मरीज उपचाराधीन हैं.

मरीजों की संख्या 2.67 लाख के पार

मंगलवार को देश में कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित 28 हजार 498 नए मामले सामने आए. जबकि इस अवधि में 553 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में देश में महामारी के कुल 9 लाख 06 हजार 752 मरीज हो गए है और 23 हजार 727 मरीजों की मौत हुई है.