Coronavirus: देश में कोविड-19 के अब तक 66 लाख से ज्‍यादा सैंपल हुए टेस्‍ट, पिछले 24 घंटों में 189869 सैंपलों का हुआ टेस्ट
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3 लाख 95 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 5 सौ 16 नए मामले सामने आए हैं और 3 सौ 75 लोगों की मौत हुई है.

इस बीच शनिवार यानि आज भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) ने बताया है कि देश में 19 जून तक कोरोना वायरस की कुल 66 लाख 16 हजार 4 सौ 96 टेस्ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना की कुल 1 लाख 89 हजार 8 सौ 69 सैंपलों का टेस्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें- COVID-19 in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 44 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 7040 हुए

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के लगातार बढ़ने का एक कारण यह भी है कि हाल के दिनों में कोरोना जांच में काफी तेजी आई है. राजधानी दिल्‍ली में जहां पहले प्रतिदिन 4 से 5 हजार सैंपल टेस्‍ट किए जाते थे, वहीं अब इसकी संख्या रोजाना 9 हजार के करीब हो गई है. राजधानी दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी कोरोना की जांच में तेजी देखी जा रही है.

देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 12 हजार 9 सौ 48 लोगों की मौत हुई है, हालांकि 2 लाख 13 हजार 8 सौ 31 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 1 लाख 68 हजार 2 सौ 69 एक्टिव केस हैं. एक विदेशी लौट चुका है.