05 Aug, 21:51 (IST)

क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. स्टेन साउथ अफ्रीका के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं. स्टेन ने सिर्फ 93 टेस्ट मैच में 439 विकेट लिए हैं. हालांकि स्टेन वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे.

05 Aug, 21:46 (IST)

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल उन्नाव रेप पीड़िता को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सोमवार को लखनऊ से एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया. पीड़िता को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

डॉक्टरों की सलाह पर पीड़िता को ला रहे एंबुलेंस को एयरपोर्ट से अस्पताल तक फ्री पैसेज उपलब्ध कराया गया. इसकी वजह से पीड़िता को लेकर एंबुलेंस एयरपोर्ट से एम्स ट्रॉमा सेंटर केवल 18 मिनट में पहुंच गया.

05 Aug, 21:05 (IST)

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा से पास होते ही कश्मीर में राज्य की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पूर्व सीएम को पुलिस ने कल से नजरबंद कर रखा था, लेकिन अब उन्हें आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

05 Aug, 20:32 (IST)

05 Aug, 19:50 (IST)

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तार किया गया है. पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तारी के बाद श्रीनगर के सरकारी गेस्ट हाउस में ले जाया गया है.

05 Aug, 18:46 (IST)

05 Aug, 18:12 (IST)

05 Aug, 17:23 (IST)
05 Aug, 17:05 (IST)

Load More

जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार बस कुछ ही देर में बड़ा फैसला ले सकता है. कश्मीर (Kashmir) के ज्यादातर इलाकों में रविवार रात से कर्फ्यू लगाया गया है और मोबाइल इंटरनेट सेवा (Mobile Internet Services) को बंद कर दिया गया है. हर स्थिति से निपटने के लिए राज्य में 35 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. वहीं, सभी शैक्षणिक संस्थान भी अब बंद रहेंगे.

कश्मीर घाटी में कड़े प्रतिबंध के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्रियों- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को सोमवार तड़के से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं पाकिस्तान ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से कश्मीर मसले पर हस्तक्षेप करने की अपील की है. उधर, गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में कल सुरक्षा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

उधर, जम्मू-कश्मीर में बढ़ते तनाव और आतंकी खतरों के संबंध में खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद पर्यटकों व तीर्थयात्रियों को प्रदेश की अपनी यात्रा समाप्त किए जाने के सरकार द्वारा निर्देश दिए जाने के बाद गृहमंत्री अमित ने रविवार को नई दिल्ली में सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और प्रदेश के हालात का जायजा लिया.