ग्वालियर, 24 जनवरी : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में स्वच्छता अभियान को और बेहतर स्वरुप देने की तैयारी है. इसी क्रम में यहां बेहतर साफ सफाई व्यवस्था के लिए सभी वार्ड में कम से कम 50-50 स्वच्छता दूत बनाए जाने वाले हैं. यहां के स्वच्छता अभियान की समीक्षा गूगल मीट के जरिए की गई. इस मौके पर संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने वार्ड मॉनीटरों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें तथा स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक वार्ड में 50-50 स्वच्छता दूत बनाएं और उनका स्वच्छता अभियान में सहयोग लें.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार व रविवार को विशेष स्वच्छता जागरुकता अभियान सभी वाडरें में चलाए जाएं, इन अभियानों में क्षेत्र के नागरिकों की भागीदारी हो, यह भी वार्ड मॉनीटर सुनश्चित करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन वाडरें में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन जाता है, वहां शाम को भी वाहन अनिवार्य रुप से पंहुचे. इसके साथ ही बाजारों में सभी दुकानों पर डस्टबीन रखवाना सुनिश्चित करें. यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश: ग्वालियर में सड़क पर ठिठुरता मिला पुलिस अफसरों को पुराना साथी, 10 साल से बिता रहा है भिखारी का जीवन
निगम प्रशासक सक्सेना ने यह भी निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से स्वच्छता से संबंधित जो शिकायतें डब्ल्यूएचओ या सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों तक आती हैं, उनका समय सीमा में निराकरण कराना भी सुनिश्चित करें. साथ ही अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.