PM CARES for Children Scheme: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की मदद से जुड़े 50% आवेदन रद्द, सरकार ने नहीं बताया कारण?
Credit-Pixabay

PM CARES for Children Scheme: कोरोना संक्रमण के दौरान केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम (PMCCS) लॉन्च किया था. इसका उद्देश्य उन बच्चों की मदद करना था, जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खो दिया था. वहीं, अब खुलासा हुआ है कि कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों की मदद से जुड़े 51 फीसदी आवेदन खारिज कर दिए गए हैं. अमर उजाला में छपी एक रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है.

 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, योजना के तहत 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 613 जिलों से कुल 9,331 आवेदन मिले थे. जबकि, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि इस योजना से जुड़े सिर्फ 4,532 आवेदनों को स्वीकार किया गया और 4,781 आवेदन को खारिज कर दिया गया. इसके अलावा 18 आवेदन अभी भी पेंडिंग में हैं.

ये भी पढें: PM Cares for Children Scheme: बेहद खास है, कोरोना से अनाथ हुए बच्‍चों के लिए ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना’

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने यह भी बताया है कि ये आवेदन 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 558 जिले से आए हैं. इनमें महाराष्ट्र से 1511, उत्तर प्रदेश से 1007 और राजस्थान से 1553, सबसे ज्यादा आवदेन मिले थे. इनमें से क्रमश:  855, 467 और 210 आवेदन स्वीकार किए गए हैं. बता दें, पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम (PMCCS) की घोषणा पीएम मोदी ने 29 मई 2021 को किया था. इसके तहत उन बच्चों को मदद मुहैया कराई जाती है, जिनके अभिभावकों की कोरोना महामारी से मौत हो गई हो.