Amethi Shooting Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक स्कूल टीचर की उसके पूरे परिवार समेत गोली मारकर हत्या कर दी गई. 35 वर्षीय शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम (32), और उनकी दो बेटियां, दृष्टि (6) और एक वर्षीय मासूम, सभी इस हमले का शिकार हो गए. पुलिस के अनुसार, इस जघन्य कांड के पीछे पहले से पहचाने गए आरोपी चंदन वर्मा का हाथ बताया जा रहा है. दरअसल, सुनील की पत्नी पूनम ने 18 अगस्त को रायबरेली थाने में आरोपी चंदन वर्मा के खिलाफ रेप व छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत में पूनम ने साफ तौर पर कहा था कि अगर उसके परिवार के साथ कुछ भी गलत होता है, तो इसकी जिम्मेदारी चंदन वर्मा की होगी. शिकायत में चंदन पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया गया था.
अमेठी हत्याकांड के आरोपी ने व्हाट्सएप पर लगाया खौफनाक स्टेटस
UP News : Amethi में चार लोगों की हत्या मामले में आया अहम मोड़#amethi #cmyogi #rahulgandhi @prashantchurhe pic.twitter.com/e4cHd7abFV
— News18 India (@News18India) October 4, 2024
गुरुवार को चंदन वर्मा अपने कुछ हथियारबंद साथियों के साथ सुनील के घर पहुंचा और दरवाजे पर दस्तक दी. दरवाजा खोलते ही उसने अवैध पिस्तौल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस जघन्य घटना को अंजाम देने के बाद चंदन वर्मा मौके से फरार हो गया. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि चंदन वर्मा ने अपने व्हाट्सएप चैट में लिखा था कि "पांच लोग मरेंगे", जिससे यह संकेत मिलता है कि वह पूरे परिवार की हत्या कर खुदकुशी करने की योजना बना रहा था. हालांकि, पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है और जांच जारी है.
बताया जा रहा है कि शिक्षक सुनील कुमार, पन्हौना कॉम्पोजिट स्कूल में कार्यरत थे. इससे पहले 2020 तक यूपी पुलिस में सेवाएं दे चुके थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की तहकीकात के लिए कई टीमें बनाई हैं. इस घटना का खुलासा करने के लिए लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप की मदद भी ली जा रही है.
इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. पुलिस ने वादा किया है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.