मुंबई के मलाड वेस्ट में स्थित परमार हाउस इंडस्ट्रीयल ईस्टेट के एक गोदाम में आग लगने की खबर है. मौके पर मौजूद दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.
मुंबई- मलाड वेस्ट के एक गोदाम में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर: 5 नवंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
5 नवंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अभी भी 'बेहद खतरनाक' स्तर पर बना हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार सुबह दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 500 तो पीएम 10 का स्तर 413 बना हुआ है. ऐसे में औसत AQI 400 से अधिक है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों पर फटकार लगाईं और सख्त निर्देश अपनाने को कहा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से शुरु की गई ऑड-ईवन स्कीम का मंगलवार को दूसरा दिन है. मंगलवार को जो गाड़ियां सडकों पर चलेंगी उन गाड़ियों के नम्बर की आखिरी डिजिट ऑड (विषम) नंबर होगी, सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ये नियम लागू रहेगा. ऑड-ईवन स्कीम पहले दिन यानी कल सोमवार को राजधानी दिल्ली में 233 लोगों के चालान काटे गए.