IPL 2020: आईपीएल 13 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी
आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी (Photo Credits: IPL/Facebook)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र के लिये खिलाड़ियों की नीलामी (Players' Auction) 19 दिसंबर को कोलकाता (Kolkata) में होगी. आईपीएल की संचालन परिषद ने मंगलवार को मुंबई (Mumbai) में एक बैठक में यह फैसला लिया. हर साल अप्रैल मई में होने वाले आईपीएल के लिये खिलाड़ियों की नीलामी पहली बार कोलकाता में हो रही है. यह शहर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कोलकाता नाइट राइडर्स का घरेलू मैदान है. आईपीएल संचालन परिषद के एक सदस्य ने बैठक के बाद कहा ,‘‘आईपीएल की नीलामी कोलकाता में 19 दिसंबर को होगी. पहले यह बेंगलुरू (Bengaluru) में होती थी.’’

हर फ्रेंचाइजी को 2019 सत्र में 82 करोड़ रुपये आवंटित किये गए थे जो 2020 सत्र में बढ़कर प्रति टीम 85 करोड़ रुपये हो गए हैं. इसके अतिरिक्त तीन करोड़ रुपये अतिरिक्त हर टीम के पास होंगे. दिल्ली कैपिटल्स के पास 7.7 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पास 7.15 करोड़ और केकेआर के पास 6.05 करोड़ रुपये का बैलेंस है. यह भी पढ़ें- IPL: सनराइजर्स हैदराबाद ने अगले सीजन के लिए टॉम मूडी की जगह ट्रेवर बेलिस को बनाया अपना कोच.

आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले टीमों के पास शेष राशि:

चेन्नई सुपर किंग्स: 3 . 2 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स: 7.7 करोड़ रुपये, किंग्स इलेवन पंजाब: 3.7 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स: 6.05 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस: 3.55 करोड़ रुपये, राजस्थान रायल्स: 7.15 करोड़ रुपये, रायल चैलेंजर्स बेंगलोर : 1.80 करोड़ रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद: 5.30 करोड़ रुपये.