महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच एक नया मोड़ सामने आया है. शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने मंगलवार को शिवसेना (Shiv Sena) से कहा है कि महाराष्ट्र में एक राजनीतिक विकल्प (Political Alternative) पर काम किया जा सकता है अगर शिवसेना यह घोषणा करती है कि उसने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से नाता तोड़ लिया है. एनसीपी के सूत्रों ने कहा कि केंद्र सरकार में शिवसेना के एकलौते मंत्री अरविंद सावंत (Arvind Sawant) को इस्तीफा देने पर विचार करना चाहिए.
एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि ऐसी लगता नहीं है कि बीजेपी शिवसेना के मुख्यमंत्री पद के मांग को स्वीकार करने जा रही है. ऐसे में विकल्प दिया जा सकता है. लेकिन शिवसेना को यह घोषित करना चाहिए कि वह अब बीजेपी और एनडीए से जुड़ी नहीं है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बीजेपी को 8 नवंबर से पहले सरकार बन जाने की उम्मीद.
एनसीपी के सूत्रों का कहना है कि अरविंद सावंत को मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके बाद ही हमारी पार्टी अपने पत्ते खोलेगी. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर को हुई थी और इसके बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच शुरू हुई 'लड़ाई' के कारण राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट स्थिति बनती नहीं दिख रही है.
गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटों, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की.