अहमदाबाद: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) द्वारा आतंकवाद (Terrorism) को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान (Pakistan) में एयर स्ट्राइक (Air Strike) किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक बार फिर पाकिस्तान और उसके आतंकवादियों (Terrorists) को अल्टीमेटम दिया है. गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने आतंकवादियों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत पिछले 40 सालों से आतंकवाद की पीड़ा झेल रहा है, लेकिन अब आतंकवादियों को घर में घुसकर मारेंगे. आतंकवादी भले ही पाताल में जाकर छुप जाएं, हम उनको वहां से निकालकर मारेंगे.
यह नया भारत है।
आतंक के सामने कभी नहीं झुकेगा, चुन-चुन कर बदला लेगा और जरूरत पड़ी तो दुश्मन के घर जाकर भी हिसाब चुकता करेगा। pic.twitter.com/JvI3xsPIMw— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2019
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट (Balakot) में हवाई हमले (Air Strike) में 250 हताहतों के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दावों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) के भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के राफेल लड़ाकू विमानों (Rafale Fighter planes) की कमी महसूस करने के दावों पर माफी मांगने की मांग की. मोदी के विपक्ष पर राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर राजनीति करने के आरोप का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आर.पी.एन. सिंह (RPN Singh)ने बीजेपी पर हवाई हमले का राजनीतिकरण करने व इसका चुनावी लाभ लेने का आरोप लगाया.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में शहीद हुए जवानों के परिवार के मदद के लिए लगातार लोग आगे आ रहे है. हर कोई इस परिवार की मदद करना चाहता है. इसी कड़ी में कोटा निवासी एवं मुबंई प्रवासी मुर्तजा अली (Murtaza Ali) सामने आये है. वे शहीद परिवारों के मदद के लिए पीएम राहत कोष में 110 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की पेशकश की है. शहीद परिवार की वे मदद कर सके इसलिए उन्होंने पीएमओ (PMO) कार्यालय में मेल करके प्रधानमंत्री से मिलने का मांगा समय हैं.
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट (Balakot) में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के आतंकी शिविरों (Terrorist Camps) पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एयर स्ट्राइक (Air Strike) के बाद एक ओर जहां विपक्ष लगातार पीएम मोदी (PM Modi) से सबूत पेश करने की मांग कर रहा है तो वहीं इस हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जी हां, पाकिस्तान में घुसकर भारतीय वायुसेना द्वारा 300 आतंकियों के मारे जाने का सबूत सामने आया है. दरअसल, नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) (National Technical Research Organization) के सर्विलांस से यह खुलासा हुआ है कि जब पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक किया था, उस दौरान जैश के अड्डों पर 300 मोबाइल फोन एक्टिव थे.
NTRO surveillance of Balakot JeM camp before strikes confirmed 300 active targets
Read @ANI story | https://t.co/tnITS9k6MQ pic.twitter.com/rzJgaLsFuZ— ANI Digital (@ani_digital) March 4, 2019
भारतीय मीडिया में रविवार तक ऐसी अटकलें थी कि जम्मू- कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack)के गुनहगार जैश सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) की मौत हो गई है. लेकिन इन अटकलों के बीच पंजाब (पाकिस्तान) के मंत्री फय्याज उल हसन चौहान (Fayyaz ul Hassan Chohan) का मसूद अजहर को लेकर एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि मौलाना मसूद अजहर जिंदा है. उन्हें उसकी मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Punjab(Pakistan) Minister Fayyaz ul Hassan Chohan: He is alive, Maulana Masood Azhar is alive, we have no information of his death. #Lahore pic.twitter.com/Z3zNWvBjNe— ANI (@ANI) March 4, 2019
भुवनेश्वर: 2019 लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2019) की घोषणा होना अभी बाकी है, लेकिन जीत को लेकर नेताओं को दलबदल शुरू हो गया है. कुछ ऐसी ही खबर बीजू जनता दल (BJD) पार्टी से है. BJD के पूर्व सांसद बैजयंत पांडा (Baijayant Jay Panda) जिन्हें पिछले दिनों पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया गया. वे आज देर शाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं.
Sources: Former Biju Janata Dal MP Baijayant Jay Panda to join BJP later today. (file pic) pic.twitter.com/la0T8LIJXE— ANI (@ANI) March 4, 2019
कर्नाटक: पूर्व केंद्रीय मंत्री वी. धनंजय कुमार का लंबी बीमारी के बाद मंगलुरू में देहांत हो गया है.
Karnataka: Former Union Minister V. Dhananjay Kumar passes away in Mangaluru after a prolonged illness. pic.twitter.com/LgOledVhZ3— ANI (@ANI) March 4, 2019
पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) के मीरपुर इलाके के निवासी सैयद बुखारी ने नियंत्रण रेखा के आर-पार चलने वाली पुंछ-रावलकोट बस सेवा के बारे में कहा, "मैं वापस जा रहा था, सीमा तक गया, टिकट खरीद लिए, लेकिन बताया गया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने आज दरवाजा ही नहीं खोला... तब हमें वापस आना पड़ा."
Resident of Mirpur(PoK) Syed Bukhari on Cross LoC Poonch-Rawalkot bus service: I was going back, went to the border, bought tickets but was told that the Pakistan authorities did not open the gate today, then we had to come back. pic.twitter.com/83nM3MhdC6— ANI (@ANI) March 4, 2019
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामनगर और (मुंबई के) बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली 'हमसफर एक्सप्रेस' को सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री ने सोमवार को जामनगर में कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi flagged off Humsafar Express train between Jamnagar and Bandra Terminus via video conference & inaugurated various development projects, earlier today in Jamnagar. pic.twitter.com/hKxnCcKnBs— ANI (@ANI) March 4, 2019
केंद्रीय रेल मंत्री तथा BJP नेता पीयूष गोयल ने तमिलनाडु के तूतुकुडी में कहा, "6 मार्च को चेन्नई के निकट BJP-AIADMK-PMK गठबंधन की विशाल बैठक होगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ-साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा PMK नेता व अन्य कई नेता भी शामिल होंगे."
Union Minister&BJP leader Piyush Goyal in Thoothukudi, Tamil Nadu: On March 6, we will have a grand meeting of BJP-AIADMK-PMK alliance near Chennai. PM Modi will attend the meeting along with Tamil Nadu CM, Deputy CM, the PMK leaders and several other leaders will share the stage pic.twitter.com/UDJjlP7lnR— ANI (@ANI) March 4, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी आज दोपहर करीब 12 बजे जामनगर पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम आज यहां शहर के बाहरी इलाके में 1,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विश्व उमिया धाम के विशाल मंदिर परिसर की आज आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी दोपहर 3 बजे अहमदाबाद के जसपुर इलााके में विश्व उमिया फाउंडेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे और भूमि पूजन करेंगे.
पीएम मोदी पांच मार्च को शिक्षण भवन और विद्यार्थी भवन की नींव रखने के लिए गांधीनगर के अडालज में अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट भी जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री सौराष्ट्र क्षेत्र में जामनगर से अपने दो दिवसीय दौरे का आरंभ करेंगे जहां वह 750 बेड वाला गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उसके पीजी हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे.