उत्तरी गोवा के तुएम गांव में पानी भरे पत्थर खदान में डूबे चार लड़कों के शव रविवार को बरामद कर लिए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक गजानन प्रभुदेसाई ने कहा कि मृत लड़कों की पहचान मुंबई के दानिश शेख (14) और फ्रेडरिक फर्नांडीस (15) और गोवा के जोनस मेंडेस (14) और प्रिंस डायस (15) के रूप में हुई है.
प्रभुदेसाई ने कहा, "शवों को ढूंढ़ने का अभियान कई घंटों तक चला और सभी चार शवों को खदान से निकाला गया." लड़के पणजी से लगभग 30 किलोमीटर दूर तुएम गांव के डॉन बोस्को स्कूल में पढ़ते थे और शनिवार को पिकनिक के दौरान तैरने के लिए खदान गए थे.
यह भी पढ़ें : बलात्कार मामला: तैराकी कोच सुरजीत गांगुली को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया गोवा
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को मौतों पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं और अधिकारियों से ऐसे संभावित खतरनाक क्षेत्रों की घेरांबदी करने का अनुरोध किया.
सावंत ने ट्वीट किया, "तुएम में छात्रों की डूबकर मौत होने की घटना से बेहद दुखी हूं. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे बच्चों को इस तरह की त्रासदियों का शिकार बनने से रोकने के लिए इस तरह के खतरों से अवगत कराया जाए. मैंने अधिकारियों को ऐसे इलाकों की पहचान और घेराबंदी करने का भी निर्देश दिया है."