तेजप्रताप यादव मंगलवार को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के पेइंग वार्ड में भर्ती अपने पिता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद से मिले और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना
सोनिया गांधी के स्वास्थ्य पर सर गंगाराम अस्पताल का बयान आया है. अस्पताल की तरफ से कहा गया है उनकी तबियत में सुधार हो रहा है. उन्हें पेट में इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Dr. D S Rana, Chairman (Board of Management), Sir Ganga Ram Hospital: Sonia Gandhi (file pic) was admitted on 2nd February 2020 & was diagnosed to be suffering from a stomach infection. There is an improvement in her condition and she is stable. pic.twitter.com/RNkiq1IlBh— ANI (@ANI) February 4, 2020
दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले हफ्ते फायरिंग करने वाला कपिल गुर्जर के बारे में दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है वह आप से जुड़ा हैं. जिस पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि यह बीजेपी की एक साजिश है.
Sanjay Singh, AAP: Amit Shah is the Home Minister of the country at this time, now just before elections, photos & conspiracies will be found. 3-4 days are left for the elections, BJP will do as much dirty politics as they can. What does having a picture with someone means? https://t.co/Cx0eXtfDXB pic.twitter.com/OdCgSYIum2— ANI (@ANI) February 4, 2020
महाराष्ट्र के तारापुर केमिकल फैक्ट्री में आग लगी है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची हुई हैं.
Maharashtra: Fire broke out at a chemical factory in Tarapur today. Six fire tenders at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/3nlseGal8z— ANI (@ANI) February 4, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अच्छा नारा दिया मेड इन इंडिया का मगर एक फैक्ट्री तक नहीं लगाई.
जंगपुरा में चुनावी रैली करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी: नरेंद्र मोदी ने अच्छा नारा दिया मेड इन इंडिया का मगर एक फैक्ट्री तक नहीं लगाई। इंडियन ऑयल, एयर इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, रेलवे, लाल किला और शायद ताज महल भी बेच दें। पूरा का पूरा ये बेचने में लगे हुए हैं। pic.twitter.com/6Jk1H5y9Dc— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2020
दिल्ली का ये चुनाव, इस दशक का पहला चुनाव है: पीएम मोदी
दिल्ली का ये चुनाव, इस दशक का पहला चुनाव है।
ये दशक, भारत का दशक होने वाला है और भारत की प्रगति उसके आज लिए गए फैसलों पर निर्भर करेगी।
आज एक तरफ इन फैसलों को लेने वाला पक्ष है और दूसरी तरफ इन फैसलों के खिलाफ खड़ा विपक्ष है: पीएम मोदी#DilliChaleModiKeSaath pic.twitter.com/qF06HrzUsV— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 4, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी द्वारका में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा
#WATCH Live from Delhi: PM Modi addresses a public rally at Dwarka https://t.co/D1nRIUgh5E— ANI (@ANI) February 4, 2020
गृह मंत्रालय ने लोकसभा में मंगलवार को एक लिखित जवाब में कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) तैयार करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.
सीएए के विरोध में जामिया मिलिया के पास प्रदर्शन हो रहा है. खबर है कि जामिया के गेट नंबर पांच के पास कुछ लोग जबरदस्ती घुस गए और जामिया के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी बीजेपी में शामिल हुए.
Delhi: Samir Dwivedi, son of senior Congress leader Janardan Dwivedi joins BJP. https://t.co/70JYDw6hT2 pic.twitter.com/muWQkZZ4TU— ANI (@ANI) February 4, 2020
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के कूटनीतिक संबधों को नए आयाम पर पहुँचाने के लिए श्रीलंकाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे भारत दौरे पर आ रहे है. राजपक्षे 7 से 11 फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वे दोनों देशों के संबंधों के विविध आयामों पर व्यापक चर्चा करेंगे.
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया “श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे 7 फरवरी को भारत आयेंगे. उनका सरकारी कार्यक्रम 8 फरवरी से शुरू होगा.” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी आ रहा है. उन्होंने कहा कि राजपक्षे अपनी यात्रा के दौरान यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शिष्टमंडल स्तर की बैठक करेंगे. वे अपनी यात्रा के दौरान वाराणसी,सारनाथ,बोधगया और तिरूपति भी जायेंगे.
महिंदा राजपक्षे यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी उनकी बैठक होगी. इससे पहले पिछले साल नवंबर महीने में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबय राजपक्ष भारत यात्रा पर आए थे. तब उन्होंने भारतीय कंपनियों को अपने देश में निवेश के लिए आमंत्रित किया था.