03 Oct, 22:43 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी किया है. जिस लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

03 Oct, 21:42 (IST)

देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश होने से ट्रैफिक के साथ ही विमानों पर भी असर पड़ा है. तेज बारिश की वजह से 7 बजकर 58 से 8 बजकर 22 मिनट के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 4 विमानों का रुट डायवर्ट करना पड़ा और विमानों का संचालन स्थगित करना पड़ा.

03 Oct, 20:58 (IST)

शीना बोरा मर्डर केस मामले में गिरफ्तार पीटर मुखर्जी और इंद्राणी के बीच तलाक हो गया है. आज से 17 साल पहले दोनों की शादी हुई थी.

03 Oct, 20:18 (IST)

झारखंड के सीएम  रघुवर दास ने गुरुवार को नक्सलियों को कड़ी चेतावनी देते हुए यहां कहा कि राज्य में अंतिम सांस ले रहे उग्रवादी आत्मसमर्पण करें और मुख्यधारा से जुड़ें, अन्यथा उन्हें पाताल से भी ढूंढ़कर मार दिया जाएगा. (इनपुट आईएनएस)

03 Oct, 19:57 (IST)

दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में गुरूवार को धारा 370 पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था. जिस सेमिनार में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के संबोधन के समय दो गुटों के छात्र आपस में भीड़ गए.

03 Oct, 18:46 (IST)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 3 लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में चार उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले बीजेपी तीन लिस्ट जारी कर चुकी हैं.

03 Oct, 18:23 (IST)

मुंबई: ठाकरे परिवार के वंशज आदित्य ठाकरे के पास 16 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा उन पर कोई भी पुलिस शिकायत या कोर्ट केस नहीं चल रहा है. यह सारी जानकारी आदित्य ठाकर (29) ने महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वर्ली विधानसभा सीट से गुरुवार को दाखिल किए अपने नामांकन पत्र में दी. (इनपुट आईएनएस)

03 Oct, 18:08 (IST)

दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत को 17 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. लेकिन उन्हें घर का पके हुए खाना खाने को लेकर इजाजत मिल गई है.

03 Oct, 17:34 (IST)

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच (एमईडब्ल्यू) के विश्लेषण के अनुसार, महाराष्ट्र के 50 फीसदी से अधिक विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. राज्य के मौजूदा 275 विधायकों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 158 विधायकों (58 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. एडीआर और एमईडब्ल्यू ने राज्य के कुल 287 विधायकों में से 275 से संबंधित आपराधिक, वित्तीय और अन्य जानकारी का विश्लेषण किया है. (इनपुट आईएनएस)

03 Oct, 16:30 (IST)

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए जाने से मना किया. कहा कि पाकिस्तान जाने का कोई सवाल ही नहीं है और मुझे लगता है कि डॉ. मनमोहन सिंह भी नहीं जाएंगे.

Load More

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया था. महात्मा गांधी की 150 जयंती पर यूपी विधानसभा का विशेष सत्र लगातार 36 घंटे चला. सत्र 2 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जो आज यानि 3 अक्टूबर की सुबह 11 बजे तक चलेगा.

उधर वैष्णो देवी कटरा के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज शुभारंभ होगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. हालांकि, वंदे भारत एक्सप्रेस की रेगुलर सेवा 5 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं कांग्रेस ने हरियाणा के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने 90 सीटों में से 84 पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, रणदीप सुरजेवाला को कैथल, कुलदीप बिश्नोई को आदमपुर और तोशाम से किरण चौधरी को टिकट दिया गया है.

बिहार राज्य में पिछले कई दिनों से आसमानी आफत के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. बारिश और फिर बाढ़ ने पटनावासियों का जीना मुहाल कर दिया है. गुरुवार सुबह तक के आंकड़े के अनुसार, अभी तक राज्य में बाढ़ के कारण 73 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा आज और कल मौसम विभाग की तरफ से पटना और आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है