दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना रोगियों के मृत शरीर के निपटान के लिए दिशानिर्देश जारी किए-
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने #COVID19 रोगियों के मृत शरीर के निपटान के लिए दिशानिर्देश जारी किए- pic.twitter.com/Q9VHMmrLLF— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2020
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पूर्व नोएडा में आज रात 10:42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 दर्ज की गई.
Earthquake of magnitude 3.2 struck 19km South-East of Noida at 10:42 pm today: National Center for Seismology (NCS) pic.twitter.com/1FXVjwIsC6— ANI UP (@ANINewsUP) June 3, 2020
बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के चलते इस अवधि के दौरान मरने वाले लोगों की संख्या में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई. आंकड़ों के मुताबिक, 30 मार्च से पांच अप्रैल के बीच मृत्यु दर में 155 प्रतिशत वृद्धि हुई. राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान ने कहा कि स्पेन की राजधानी के आसपास अनुमानित मौतों में सर्वाधिक वृद्धि हुई.
कारोबारी विजय माल्या कभी भी भारत आ सकता है. माल्या के खिलाफ मुंबई में मुकदमा दर्ज है.
चीन द्वारा अमेरिकी एयरलाइन्स को देशों के बीच सेवा फिर से शुरू करने से रोकने के बाद, ट्रम्प प्रशासन ने चीनी एयरलाइंस को ब्लॉक करने की योजना बनाई: न्यूयॉर्क टाइम्स
Trump administration plans to block Chinese airlines, after China prevented US airlines from resuming service between the countries: New York Times pic.twitter.com/MnfEHhNZdQ— ANI (@ANI) June 3, 2020
महाराष्ट्र में आज 2560 कोरोना मामले और 122 मौतें रिपोर्ट हुईं. राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या अब 74860 है जिसमें अब तक 32329 मरीज ठीक और 2587 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
2560 more #COVID19 cases & 122 deaths reported in Maharashtra today. The total number of cases in the state is now at 74860, including 2587 deaths. 32329 patients recovered so far: State Health Department pic.twitter.com/ev4weK99uW— ANI (@ANI) June 3, 2020
निसर्ग: महाराष्ट्र के रायगढ़ के अलीबाग इलाके में आज बिजली का खंभा गिरने से एक 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई: जिला कलेक्टर निधि चौधरी
A 58-year-old man died after an electric pole fell on him in Alibag area of Raigad, Maharashtra today: District Collector Nidhi Choudhari #CycloneNisarga— ANI (@ANI) June 3, 2020
कर्नाटक में 4 से 7 की कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होंगे जबकि 1 से 3 और 8 से 10 तक की कक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी: राज्य शिक्षा विभाग
Classes for standard 4 to 7 will start from July 1 while classes for standard 1 to 3 and standard 8 to 10 will begin functioning from July 15 in Karnataka: State Education Department— ANI (@ANI) June 3, 2020
दिल्ली में हुआ दंगा पूर्व नियोजित योजना के तहत करवाया गया. जिन लोगों ने ये साजिश की है उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. वहां के पार्षद ताहिर हुसैन या फिर उमर खालिद का इस साजिश में आना. इन सबकी लिप्तता से ही इतना बड़ा दंगा हुआ: BJP नेता मनोज तिवारी
दिल्ली में हुआ दंगा पूर्व नियोजित योजना के तहत करवाया गया। जिन लोगों ने ये साजिश की है उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहां के पार्षद ताहिर हुसैन या फिर उमर खालिद का इस साजिश में आना। इन सबकी लिप्तता से ही इतना बड़ा दंगा हुआ: BJP नेता मनोज तिवारी pic.twitter.com/eSX6q6gNCQ— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2020
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रस्ट करने का निर्णय लिया है.
Union Cabinet has approved renaming of Kolkata Port Trust as Syama Prasad Mookerjee Trust: Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/V5TFP4lqgr— ANI (@ANI) June 3, 2020
नई दिल्ली. देश में एक तरफ कोरोना (Coronavirus Outbreak) का कोहराम जारी है तो दूसरी तरफ मायानगरी मुंबई (Mumbai) के लिए आज यानि बुधवार का दिन संकट से भरा हुआ है. दरअसल आज दोपहर के आसपास चक्रवाती तूफान निसर्ग (Nisarg) 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक देने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल चक्रवाती तूफान मुंबई से 150 किलोमीटर दूर है. ऐसा अनुमान है कि तूफान जिस वक्त आएगा समंदर में 6 फीट ऊंची लहरें उठ सकती है.
मुंबई सहित पालघर में निसर्ग से निपटने के लिए सारी तैयारियां प्रशासन की तरफ से पूरी हो गई हैं. मुंबई में धारा 144 लागू है. इसके साथ ही आम जनता समुद्री तटों पर न जाने की अपील की गई है. साथ ही लोगों से घरों में रहने को कहा गया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से सोमवार तक के आंकड़ों पर गौर करे तो देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,98,706 हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 97 हजार 581 एक्टिव मामले हैं. कोविड-19 की चपेट में आने से अब तक 5 हजार 598 लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर यह है कि 95 हजार 26 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं.