चीन के कोरोना वायरस प्रभावित वुहान से भारतीय यात्रियों की स्वदेश वापसी के लिए पहला जत्था एयर इंडिया के विशेष विमान से रवाना.
First batch of Indian passengers in Air India special flight that will take off from Wuhan (China) shortly. #Coronavirus pic.twitter.com/RJoWkjsjwL— ANI (@ANI) January 31, 2020
लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी 1 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में उत्तरी सेना कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रुप में कार्यभार ग्रहण करेंगे .
Lieutenant General YK Joshi will assume the charge as General Officer Commanding-in-Chief (GOC-in-C), Northern Army Command at Udhampur (Jammu and Kashmir) on February 1. Lt General Joshi will succeed Lt General Ranbir Singh. pic.twitter.com/CAt8X15iO4— ANI (@ANI) January 31, 2020
दिल्ली: तिहाड़ जेल में कथित तौर पर 29 जनवरी को आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले राजेश नाम के कैदी का अस्पताल में निधन हो गया है. आरोपी यौन अपराधों से बच्चों के सरंक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत जेल में था.
Delhi: Rajesh, an inmate of Tihar jail who allegedly tried to commit suicide in the jail on January 29 passed away in hospital today. The accused was in jail under the Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act.— ANI (@ANI) January 31, 2020
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना जवाब कार्रवाई कर रही है.
Jammu and Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Shahpur and Kirni sectors of Poonch district at about 1645 hours, today. Indian Army is retaliating.— ANI (@ANI) January 31, 2020
पंजाब की लुधियाना स्पेशल टास्क फोर्स ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 1 किलो से भी ज्यादा हेरोइन बरामद किया है.
Punjab: Ludhiana Special Task Force (STF) today arrested two drug smugglers and seized more than 1 kg of heroin from their possession. pic.twitter.com/ZSF4gI7L8M— ANI (@ANI) January 31, 2020
तमिलनाडु: त्रिनकोमाली के पास 8 भारतीय मछुआरों के साथ एक नाव को श्रीलंकाई नौसेना ने पकड़ा है.
Tamil Nadu: 8 Indian fishermen apprehend with 1 boat by Srilankan Navy near Trincomalee today .— ANI (@ANI) January 31, 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा 3 और 4 फरवरी को चुनाव प्रचार करेंगे. अब तक दोनों ही नेता दिल्ली चुनाव से दूर थे.
चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर वहां के वुहान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एयर इंडिया का 423 सीटों वाला बी747 विमान शुक्रवार को पहुंच गया है.
#UPDATE Air India special flight which departed today from Delhi has landed in Wuhan (China) for the evacuation of Indians. #coronavirus https://t.co/utpsqw7soC— ANI (@ANI) January 31, 2020
मुझे दुख है की निर्भया के अपराधी कानून के दाँव पेंच ढूंढ कर फांसी को टाल रहे है। उनको फांसी तुरंत होनी चाहिए। हमे हमारे कानून में संशोधन करने की सख्त जरूरत है ताकि रेप के मामलों में फांसी 6 महीने के अंदर हो।— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 31, 2020
2012 Delhi gang-rape case: A Delhi Court stays execution of convicts till further orders pic.twitter.com/jdg28SSDmN— ANI (@ANI) January 31, 2020
नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर स्थित बन्न टोल प्लाजा (Bann Toll Plaza) पर शुक्रवार यानि आज तड़के सुबह ट्रक में भरे कुछ आतंकियों ने पुलिस के उपर चेकिंग के दौरान हमला बोल दिया. खबर के अनुसार मुठभेड़ में एक आतंकवादी अबतक मारा जा चूका है, वहीं एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है.
वहीं गुरुवार को उत्तर प्रदेश के (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में सुभाष बाथम (Subhash Batham) नाम के एक गैंगस्टर द्वारा बंधक बनाए गए बच्चों और महिलाओं को छुड़ा लिया गया है. यूपी के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इन घटना में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई. सुभाष बाथम नाम के अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया गया है, सभी (23) बच्चे सुरक्षित हैं.
बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी की संविधान बचाओ रैली पर कहा, 'अगर इन्होंने संविधान पढ़ा होता तो रैली कर नहीं रहे होते. ये जो देश भर में संविधान की प्रस्तावना पढ़ रहे हैं. अगर इसका इतिहास पढ़ लें तो शर्म से चुल्लू भर पानी में डूबने का मन करेगा क्योंकि ये संशोधन इमरजेंसी के दौरान लाया गया था.
वहीं मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी द्वारा मोदी को गोडसे विचारधारा का समर्थक बताए जानें वाले बयान पर कहा, 'नरेंद्र मोदी जी को जानते नहीं हैं, नरेंद्र मोदी में तो बहुत हिम्मत है. आप बताइए कि आप जब चुनाव के समय शिव भक्त बनते हैं तो आप हिंदुओं को मान्यता देते हैं या नहीं?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचार की गति तेज कर दी है. तकरीबन अब सभी छोटे-बड़े नेता चार से पांच रैली दिल्ली में करते दिख रहे हैं. पहले ये नेता दो से तीन रैली दिल्ली में करते दिख रहे थे. शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा एक रोड शो में भी भाग लेंगे. अमित शाह का शकूरबस्ती, त्रिनगर वजीरपुर, पीतमपुरा में नुक्कड़ सभा करने का कार्यक्रम है जबकि दिल्ली के मॉडल टाउन में रोड शो करेंगे.
जेपी नड्डा भी दिल्ली में तीन रैली को संबोधित करेंगे, जिनमें गोंडा एतिमारपुर और राजौरी गार्डन शामिल है. बीजेपी की फायर ब्रांड नेता स्मृति ईरानी मोती नगर, तुगलकाबाद, बदरपुर और संगम विहार में रैली करेंगी. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पालम, बल्लीमारान और सदर बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे.