31 May, 00:12 (IST)

बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 206 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,565 तक पहुंच गई

31 May, 00:03 (IST)

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने ने अपने को क्वारंटाइन कर लिया है.

30 May, 23:18 (IST)

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के अब तक 313 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. जिसमें 107 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 197 मामले एक्टिव हैं. वहीं इस महामारी से 5 लोगों की जान भी गई हैं.

30 May, 23:09 (IST)

मुंबई में कोरोना वायरस के 1,510 नए मरीज पाए गए. वहीं 54 लोगों की मौत हुई हैं. इस तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जहां इस महामारी से अब तक 1,227 लोगों की जान जा चुकी हैं. वही संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 38,220 हो गई हैं.

30 May, 22:36 (IST)

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों के शवगृहों में कोरोना पॉजिटिव रोगियों / संदिग्ध व्यक्तियों के शवों के बेहतर प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

30 May, 22:27 (IST)

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि आज एक कोर कमेटी की बैठक में हमने फैसला किया है कि राज्य में कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। सभी दुकानें शाम 7 बजे तक खुली रह सकती हैं.

30 May, 22:07 (IST)

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 262 मरीज पाए गए. वही 12 की मौत हुई हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार कोविड-19 के राज्य में मामले बढ़कर 7701 हो गए हैं.

30 May, 21:57 (IST)

तेलंगाना में कोरोना के आज 60 नए मरीज पाए गए हैं. इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2499 हो गई है. वहीं 1412 मरीज इस महामारी से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर को गए हैं.

30 May, 20:56 (IST)

मुंबई के धारावी में कोरोना के 18 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं एक मरीज की मौत हुई हैं. इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1733 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है.

30 May, 20:38 (IST)

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से शनिवार को 2940 नए मामले पाए गए हैं. वहीं इस महामारी से 99 लोगों की जान गई है. इस तरह राज्य में कोविड-19 के 65,168 मामले पाए गए हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 2197 लोगों के जान जा चुकी हैं.

Load More

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दूसरे कार्यकाल को शनिवार को एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता के नाम पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पिछले 1 साल की सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया, साथ ही यह भी कहा कि एक साल में लिए गए फैसले बड़े सपनों की उड़ान है. प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा कि आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा. पीएम ने इस पत्र में भरोसा दिलाया कि देश कोरोना की इस लड़ाई से भी जरूर जीतेगा.

वैश्विक महामारी कोरोना का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम तेज गति से आगे बढ़ रहे थे कि कोरोना वैश्विक महामारी ने भारत को भी घेर लिया. कई लोगों ने आशंका जताई थी जब कोरोना भारत पर हमला करेगा तो भारत पूरी दुनिया के लिए संकट बन जाएगा. लेकिन आज आपने भारत को देखने का नजरिया बदलकर रख दिया है.

कोरोना संकट के दौर में पीएम मोदी ने देशवासियों की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा है कि हमें यह हमेशा याद रखना है कि 130 करोड़ भारतीयों का वर्तमान और भविष्य कोई आपदा या कोई विपत्ति तय नहीं कर सकती. हम अपना वर्तमान भी खुद तय करेंगे और अपना भविष्य भी. हम आगे बढ़ेंगे, हम प्रगति पथ पर दौड़ेंगे, हम विजयी होंगे.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

कोरोना से देश की अर्थव्यस्था को भी बड़ा झटका लगा है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) गिरकर 4.2 प्रतिशत पर आ गया है. जबकि वित्त वर्ष 2019 में यह 6.1 प्रतिशत था. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के बयान के मुताबिक 2018-19 में 6.1 फीसदी की तुलना में 2019-20 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद यानि जीडीपी (GDP) में 4.2 फीसदी वृद्धि होने की संभावना है.

कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 1 जून से राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि इस दौरान किसी भी पूजा स्थल पर रक साथ 10 से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करवाने के लिए किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की भी अनुमति नहीं दी जाएगी. लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा है.