बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 206 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,565 तक पहुंच गई
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने ने अपने को क्वारंटाइन कर लिया है.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के अब तक 313 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. जिसमें 107 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 197 मामले एक्टिव हैं. वहीं इस महामारी से 5 लोगों की जान भी गई हैं.
A total of 313 people have tested positive for #COVID19 in the state till date, of which 107 are recovered cases, 197 are active cases and 5 deaths: Himachal Pradesh Health Department pic.twitter.com/0xva3OuoWr— ANI (@ANI) May 30, 2020
मुंबई में कोरोना वायरस के 1,510 नए मरीज पाए गए. वहीं 54 लोगों की मौत हुई हैं. इस तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जहां इस महामारी से अब तक 1,227 लोगों की जान जा चुकी हैं. वही संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 38,220 हो गई हैं.
1,510 new positive cases of COVID-19 & 54 deaths reported today; the total number of positive cases in Mumbai is now 38,220. Total 1,227 people have lost their lives till date: Municipal Corporation Greater Mumbai pic.twitter.com/BV4hBoA9QM— ANI (@ANI) May 30, 2020
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों के शवगृहों में कोरोना पॉजिटिव रोगियों / संदिग्ध व्यक्तियों के शवों के बेहतर प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
Delhi Govt issues directions for better management of dead bodies of #COVID19 positive patients/suspect persons at the mortuaries of various hospitals under Govt of Delhi. pic.twitter.com/mxRrY5Dn7G— ANI (@ANI) May 30, 2020
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि आज एक कोर कमेटी की बैठक में हमने फैसला किया है कि राज्य में कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। सभी दुकानें शाम 7 बजे तक खुली रह सकती हैं.
In a core committee meeting today, we have decided that curfew will remain in Gujarat from 9 pm till 5 am from June 1. All shops can remain open till 7 pm; no odd-even scheme to be applied: Chief Minister Vijay Rupani. #UNLOCK1 pic.twitter.com/xKbyHZZCvc— ANI (@ANI) May 30, 2020
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 262 मरीज पाए गए. वही 12 की मौत हुई हैं. स्वास्थ विभाग के अनुसार कोविड-19 के राज्य में मामले बढ़कर 7701 हो गए हैं.
262 new #COVID19 cases & 12 deaths (in last 24 hours) reported, taking the total number of positive cases in the state to 7701 and death toll stands at 213: Uttar Pradesh Health Department pic.twitter.com/Z4bVf77MZZ— ANI UP (@ANINewsUP) May 30, 2020
तेलंगाना में कोरोना के आज 60 नए मरीज पाए गए हैं. इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2499 हो गई है. वहीं 1412 मरीज इस महामारी से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर को गए हैं.
Telangana reports 60 new #COVID19 positive cases today, taking the total number of cases in the state to 2499. A total of 1412 people have been discharged from hospitals in the state. 77 people have lost their lives due to COVID-19: State Health Department pic.twitter.com/1UTm5gA9Gb— ANI (@ANI) May 30, 2020
मुंबई के धारावी में कोरोना के 18 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं एक मरीज की मौत हुई हैं. इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1733 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है.
मुंबई के धारावी इलाके में आज 18 नए #COVID19 मामले सामने आए और 1 मौत भी हुई है, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1733 हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा 71 पर है: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) #महाराष्ट्र pic.twitter.com/B1PS47vPrC— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से शनिवार को 2940 नए मामले पाए गए हैं. वहीं इस महामारी से 99 लोगों की जान गई है. इस तरह राज्य में कोविड-19 के 65,168 मामले पाए गए हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 2197 लोगों के जान जा चुकी हैं.
2940 new #COVID19 positive cases & 99 deaths have been reported in the state today; taking the total number of cases to 65,168. The death toll stands at 2197: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/32x1ep3BeF— ANI (@ANI) May 30, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दूसरे कार्यकाल को शनिवार को एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता के नाम पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पिछले 1 साल की सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया, साथ ही यह भी कहा कि एक साल में लिए गए फैसले बड़े सपनों की उड़ान है. प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा कि आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा. पीएम ने इस पत्र में भरोसा दिलाया कि देश कोरोना की इस लड़ाई से भी जरूर जीतेगा.
वैश्विक महामारी कोरोना का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम तेज गति से आगे बढ़ रहे थे कि कोरोना वैश्विक महामारी ने भारत को भी घेर लिया. कई लोगों ने आशंका जताई थी जब कोरोना भारत पर हमला करेगा तो भारत पूरी दुनिया के लिए संकट बन जाएगा. लेकिन आज आपने भारत को देखने का नजरिया बदलकर रख दिया है.
कोरोना संकट के दौर में पीएम मोदी ने देशवासियों की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा है कि हमें यह हमेशा याद रखना है कि 130 करोड़ भारतीयों का वर्तमान और भविष्य कोई आपदा या कोई विपत्ति तय नहीं कर सकती. हम अपना वर्तमान भी खुद तय करेंगे और अपना भविष्य भी. हम आगे बढ़ेंगे, हम प्रगति पथ पर दौड़ेंगे, हम विजयी होंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कोरोना से देश की अर्थव्यस्था को भी बड़ा झटका लगा है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) गिरकर 4.2 प्रतिशत पर आ गया है. जबकि वित्त वर्ष 2019 में यह 6.1 प्रतिशत था. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के बयान के मुताबिक 2018-19 में 6.1 फीसदी की तुलना में 2019-20 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद यानि जीडीपी (GDP) में 4.2 फीसदी वृद्धि होने की संभावना है.
कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 1 जून से राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है. हालांकि इस दौरान किसी भी पूजा स्थल पर रक साथ 10 से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करवाने के लिए किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की भी अनुमति नहीं दी जाएगी. लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा है.