Earthquake in Gujarat: गुजरात में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता

गुजरात में भूकंप (Earthquake in Gujarat) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. शुक्रवार रात उत्तर गुजरात के कई हिस्सों में भूकंप के झटकों के बाद लोग दहशत में आ गए. पाटन, पालनपुर, मेहसाणा, अहमदाबाद समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके रात 10.15 बजे महसूस हुए. नेशनल सेंटर फॅर सीस्‍मोलॉजी ने बताया कि शुक्रवार देर रात 10:15 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र गुजरात के मेहसाणा में जमीन के अंदर करीब 10 किमी था.

प्रदेश के महेसाणा, अहमदाबाद सहित कई इलाकों में देर रात धरती डोलने से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की वजह से फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं है.

गुजरात के मेहसाणा में भूकंप के झटके

गुजरात के अन्‍य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. खासतौर पर मेहसाणा और आसपास के इलाकों के लोगों को भूकंप के तेज झटके आए, जिसके बाद बहुत से लोग अपने घरों के बाहर आ गए. अहमदाबाद में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए. अहमदाबाद के अंकुर, वाडाज, न्‍यू वाडाज और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटकों के कारण लोग घबरा गए.