Desi Jugaad Viral Video: इजराइल युद्ध (Israel War) की वजह से फिलिस्तिनी (Palestinian) लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है. लोगों को खाने-पीने के साथ-साथ जीवन यापन के लिए जरूरी चीजों की दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. ऐसे में लोग किसी न किसी तरह से अपना गुजारा कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर जुगाड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक फिलिस्तिनी शख्स गड्ढे में जमा बारिश के गंदे पानी को देसी जुगाड़ की मदद से प्यूरिफाई करता है, ताकि उसे पी सके. यह वीडियो तेजी से न सिर्फ वायरल (Viral Video) हो रहा है, बल्कि यह लोगों का ध्यान भी आकर्षित कर रहा है और लोग शख्स के इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल aljazeeraenglish पर शेयर किया गया है, जिसे 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लोगों का मानना बै कि यह तो सच में सीख देने वाला वीडियो है. एक यूजर ने लिखा है- ये दुनिया के सबसे मजबूत लोग हैं, इसलिए हर परिस्थिति में विजेता बनकर उभरेंगे. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- फिलिस्तीन के लोग हर स्थिति से निपटेंगे और वे बेहद होशियार हैं. यह भी पढ़ें: Desi Jugaad Viral Video: खाली डिब्बे को स्विचबोर्ड बनाकर चार्ज करने लगा मोबाइल, कबाड़ के इस जुगाड़ को देख हैरान हुए लोग
गंदे पानी को देसी जुगाड़ की मदद से कर दिया प्यूरिफाई
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गड्ढे में जमा पानी को डिब्बे में निकालता है, फिर वो दो जार लाता है और पतले कपड़े के एक सिरे को पानी के डिब्बे में और दूसरे सिरे को खाली डिब्बे में डालता है. इसी तरह एक और कपड़े के एक छोर को दूसरे डिब्बे में और दूसरे छोर को तीसरे डिब्बे में रखता है. पानी धीरे-धीरे रिस-रिस कर पहले से दूसरे और दूसरे से कपड़े के जरिए प्यूरिफाई होते हुए तीसरे डिब्बे में आता है, जिससे तीसरे डिब्बे में पानी बिल्कुल साफ और पीने लायक नजर आता है.