मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल बेहाल बना हुआ है, अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन की कमी से राज्य की जनता लगातार जूझ रहा है. इसी बीच पुणे (Pune) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ डॉक्टरों ने एक लाख रुपये में वेंटिलेटर बेड का सौदा किया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में दैनिक मामलों में स्थिरता के बहुत प्रारंभिक संकेत:मंत्रालय
मिली जानकारी के मुताबिक पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad) इलाके के एक अस्पताल में वेंटिलेटर बेड दिलवाने के लिए डॉक्टरों ने मरीज के परिवार से एक लाख रुपये मांगे. जिसकी शिकायत नगर निगम द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई गयी. नगर निगम की शिकायत पर पुलिस ने तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
3 doctors arrested for taking Rs 1 lakh from the family of a patient for a ventilator bed at a hospital in Pune’s Pimpri Chinchwad area, says Police
“A case has been filed against 3 doctors on a complaint lodged by the Municipal Corporation. The probe is underway," police said. pic.twitter.com/3WkQhGtlVL
— ANI (@ANI) May 3, 2021
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने के चलते स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. जिसके चलते पुणे, किरकी और देवलाली में छावनी बोर्ड द्वारा संचालित अस्पतालों को अब कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिये समर्पित कर दिया गया है. यहां कुल 304 बिस्तर मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे.
रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा, “पुणे, किरकी और देवलाली में 304 बिस्तरों के साथ छावनी बोर्ड द्वारा संचालित अस्पतालों को कोविड अस्पताल के तौर पर समर्पित किया गया है.” बयान के मुताबिक 37 छावनी बोर्डों में ऑक्सीजन सहायता की सुविधा उपलब्ध है.