02 Mar, 21:31 (IST)

भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें हैं. लगातार संघर्ष विराम के बाद शनिवार को जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के शोपियां (Shopian) में आतंकियों ने फिर से सेना कैंप पर हमला किया. यह हमला शोपियां के नागबल इमामसाहिब इलाके में किया गया है. सुरक्षा बलों ने इस हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बल और पुलिस दोनों सतर्क हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. घटना के बाद से पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

02 Mar, 21:31 (IST)

भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें हैं. लगातार संघर्ष विराम के बाद शनिवार को जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) के शोपियां (Shopian) में आतंकियों ने फिर से सेना कैंप पर हमला किया. यह हमला शोपियां के नागबल इमामसाहिब इलाके में किया गया है. सुरक्षा बलों ने इस हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बल और पुलिस दोनों सतर्क हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. घटना के बाद से पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

02 Mar, 21:29 (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) के कब्जे में 60 घंटे रहने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) बीती देर रात वाघा-अटारी बॉर्डर होते हुए भारत लौटे. जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया. जहां पर उनका मेडिकल चेकअप करवाया गया. अभिनंदन के बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को सूत्रों के हवाले से एक ताजा जानकारी प्राप्त हुई है.

02 Mar, 19:25 (IST)

रांची: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर राफेल सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि वायुसेना देश की रक्षा में जुटी है और उसी का 30000 करोड रुपए चुरा कर (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया. झारखंड की राजधानी में शनिवार को आयोजित परिवर्तन उलगुलान महारैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "आज देश की तस्वीर ऐसी बन गई है कि जैसे ही देश के चौकीदार का नाम लिया जाता है लोग अपने आप कहते हैं 'चोर है."

02 Mar, 18:50 (IST)

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) टर्मिनल 2 (Terminal 2) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद एयरपोर्ट में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जिसके बाद आनन- फानन में एयरपोर्ट के टर्मिनल 2, 2, 3 और 4 लेवल को खाली करवा गया. सुरक्षा एजेंसियों के लिए अच्छी खबर थी कि जांच के बाद धमकी भरा फोन फेक निकला.

02 Mar, 16:20 (IST)

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक अस्पताल में विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान से मुलाकात की. 

02 Mar, 14:02 (IST)

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: क्रिश्चियन मिशेल ने एकान्त कारावास और अपने मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए न्यायिक जांच की मांग की. दिल्ली की एक अदालत ने 5 मार्च को तिहाड़ जेल से रिपोर्ट मांगी है.

02 Mar, 12:01 (IST)

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले ने राजीव सक्सेना पर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के समक्ष अपना बयान दर्ज करने का आरोप लगाया. राजीव सक्सेना ने मामले में एक अनुमोदनकर्ता बनने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन दिया था.

02 Mar, 11:14 (IST)

जम्मू और कश्मीर: पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में कल रात पाकिस्तान द्वारा गोलाबारी में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.

02 Mar, 10:07 (IST)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज मध्यप्रदेश के शहडोल में बाइक रैली करेंगे. बीजेपी ने आज देशभर में 3800 बाइक रैली निकालीं.

Load More

जम्मू-कश्मीर के सुरिनसर से श्रीनगर जा रही एक बस माजल्टा के नजदीक खाई में गिर गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं, भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान करीब तीन दिनों तक पाकिस्तानी कैद में रहने के बाद पड़ोसी देश द्वारा भारत को सौंपे जाने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार रात राजधानी दिल्ली पहुंचे. लोगों के एक समूह ने पालम हवाई अड्डे पर उनका शानदार स्वागत किया.

वहां से अभिनंदन को जांच के लिए एक अस्पताल ले जाया जाएगा. उन्हें शुक्रवार शाम को अटारी-वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया था. वर्धमान को 27 फरवरी को दोनों देशों के विमानों के बीच हवाई संघर्ष होने पर उनके मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिया गया था.

वह लगभग तीन दिन तक पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद स्वदेश लौटे हैं. यह दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है जो कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के निरंतर समर्थन पर भारत की जवाबी कार्रवाई के चलते उत्पन्न हुए थे.

विंग कमांडर अभिनंदन रात करीब 9 बजे पाकिस्तान की ओर वाघा चेकपोस्ट पर दिखे और उनके साथ पाकिस्तानी रेंजर, इस्लामाबाद में उच्चायोग में भारतीय एयर अताशे मौजूद थे. वे गहरे रंग का कोट और खाकी रंग की पैंट पहने हुए थे . गर्व से सिर ऊंचा किये विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान से गेट पार करके भारत में प्रवेश किया. अमृतसर के उपायुक्त शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने संवाददाताओं से कहा कि बहादुर पायलट अपने देश लौटकर खुश है.