नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ आरोपों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई होने वाली है.
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया. जिससे डॉक्टर घायल हो गए.
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में एक कोयला ब्लाक के आवंटन से जुड़े मामले में सीबीआई आरोपों को साबित करने में ‘‘बुरी तरह से नाकाम’’ रही और अदालत ने बृहस्पतिवार को पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता तथा दिल्ली की एक कंपनी को बरी कर दिया.
तेहरान: ईरान के उप-विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने तेहरान और वाशिंगटन के बीच तब तक किसी भी तरह की बातचीत की संभावना से इनकार कर दिया. उसने कहा कि जब तक कि अमेरिका, ईरान के साथ 2015 में हुए परमाणु करार पर वापस नहीं लौटता. तब तक बातचीत नहीं हो सकती है
श्रीनगर: शिया धर्मगुरु मौलाना कलबे जवाद ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखकर जम्मू कश्मीर में मुहर्रम के शांतिपूर्ण जुलूस निकलवाने की अपील की. मौलाना ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम के जुलूस निकलवाने में सरकार से भरपूर सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर का प्रशासन भी जुलूसों में शियों के साथ पूरा सहयोग करे ताकि मुहर्रम में कोई नाखुशगवार घटना न हो.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद आजम खान जहां जाते हैं, परेशानियां उनके पीछे-पीछे आती चली जाती हैं. आजम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को उनके द्वारा बनाए गए स्कूल के लिए भूमि का एक टुकड़ा हड़पने के चलते खान पर डकैती का एक मामला दर्ज किया है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज 15 सितंबर से खेली जानी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वे इस सीरीज में मैच नहीं खेलेंगे
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज 15 सितंबर से खेली जानी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वे इस सीरीज में मैच नहीं खेलेंगे
नई दिल्ली: अगर आपने अभी तक आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो देर मत कीजिए क्योंकि 31 अगस्त के बाद रिटर्न दाखिल करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ेगा। कर आकलन वर्ष 2019-20 में बगैर जुर्माने के आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2019 है. आयकर विभाग की ओर से आयकरदाताओं को आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तिथि के संबंध में लगातार एसएमएस भेजे जा रहे हैं, जिसमें यह भी बताया जा रहा है कि उनको आखिरी तिथि के बाद रिटर्न दाखिल करने पर 5,000 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ सकता है.(आईएनएस इनपुट)
पीएम मोदी सितंबर महीने में न्यूयॉर्क दौरे पर जा रहे है. जहां वे 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर सकते हैं.
Sources: Prime Minister Narendra Modi likely to deliver speech at United Nations General Assembly (UNGA) on 27th September. (File pic) pic.twitter.com/f8Z8W77wwB— ANI (@ANI) August 29, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली में फिट इंडिया अभियान की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगी. इस अभियान के तहत हर कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान भी तैयार करना होगा और बाकायदा उसे अपने कॉलेज या विश्वविद्यालय के पोर्टल, वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानि गुरुवार को लद्दाख का दौरा करने जाएंगे. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद रक्षा मंत्री का यह पहला दौरा होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डीआरडीओ के हाई एल्टीट्यूड रिसर्च इंस्टिट्यूट का दौरा करेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है. एनआईए की टीम पांच जगहों पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और पेन-ड्राइव जब्त किया गया. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी टेरर फंडिंग से जुड़े केस में की जा रही है.
एक बार फिर प्लास्टिक पर बैन लगाया जा रहा है. खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा के परिसर में अब प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू कर दिया गया है. लखनऊ शहर में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर अब गिरफ्तारी भी हो सकती है.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वायनाड में आज तीसरा दिन है, जब वह बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. केरल के वायनाड में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है. राहुल गांधी आज निलांबूर और वंडूर में रहेंगे. 30 अगस्त को राहुल गांधी तिरुवम्बडी जाएंगे.