बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को एक साथ चार नए कोविड-19 पजिटिव मामले सामने आने के साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 15 तक पहुंच गई है
लॉकडाउन को लेकर आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने नागपुर में खाने के पैकेट और राशन के सामान बांटे
महाराष्ट्र: #COVID2019 के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच, आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने नागपुर में जरूरतमंदों को खाने के पैकेट और किराना सामान बांटा। pic.twitter.com/825VJ0eDNj— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2020
दिल्ली: शाहीन बाग इलाके में स्थित एक दुकान में आग लगी
Delhi: Fire breaks out at a shop in Shaheen Bagh area. More details awaited. pic.twitter.com/ZaCW5GqAzx— ANI (@ANI) March 29, 2020
कोरोना वायरस को लेकर स्पेन में 24 घंटे में 838 लोगों के मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,528 हो गई है.समाचार एजेंसी AFP की तरफ से इस महामारी से मरने वालों को लेकर जानकारी दी गई है.
Spain confirmed another 838 deaths from the #Coronavirus in 24 hours today, a new daily record, bringing the total number of deaths in the country to 6,528, according to Health Ministry figures: AFP News Agency— ANI (@ANI) March 29, 2020
गुजरात में कोरोना के 5 और नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. इस तरह प्रदेश में पीड़ितों की कुल संख्या 63 हो गई है.
गुजरात में #Coronavirus के लिए 5 और लोग पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में अब तक कुल 63 लोगों पॉजिटिव मिले हैं: जयंती रवि, प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, गुजरात (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/alr795QfUf— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2020
रूग्राम में सब्जी से भरे एक ट्रक ने कुछ लोगों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है वहीं 6 लोग घायल हुए हैं
गुरूग्राम में सब्जी के एक ट्रक ने कुछ लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं: जय प्रकाश यादव, SHO, बिलासपुर पुलिस स्टेशन, गुरूग्राम pic.twitter.com/3wJU82mRku— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2020
महाराष्ट्र में अब तक 8 लोगों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 196 हो गई है.
COVID-19 positive cases rise to 196 in Maharashtra
Read @ANI story | https://t.co/DRqL0ngFqW pic.twitter.com/usYLMly2dn— ANI Digital (@ani_digital) March 29, 2020
कोरोना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक चल रही है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, प्रकाश जावड़ेकर, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई मंत्री मौजूद हैं
Delhi: A high-level meeting of Union Ministers on #COVID19, underway at the residence of Defence Minister Rajnath Singh. Home Minister Amit Shah, I&B Minister Prakash Javadekar, Petroleum Minister Dharmendra Pradhan & other senior ministers also at the meeting. pic.twitter.com/w1bT47RjUs— ANI (@ANI) March 29, 2020
45-year-old #COVID19 positive man dies in Buldhana, Maharashtra. The exact cause behind his death is yet to be ascertained: State Health Department— ANI (@ANI) March 29, 2020
अब तक देश में #COVID19 के 979 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 25 मौतें भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में, 106 नए मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/FH2rzaiDjV— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि प्रदेश के कारागारों में बंद करीब 11,000 बंदियों को 8 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत पर तत्काल रिहा किया जाएगा. इनमें से 8500 विचाराधीन और 2500 सिद्धदोष बंदी शामिल हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधिक सेवा और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार कुमार अवस्थी व डीजी जेल आनंद कुमार की कमेटी ने बंदियों की रिहाई के लिए मंथन किया है. इसके बाद निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद करीब 11 हजार बंदियों को पैरोल या जमानत देकर तय समय के लिए छोड़े जाने की व्यवस्था की गई है. योगी ने बताया कि पैरोल सामान्य प्रक्रिया के तहत दिया जाएगा और जमानत के लिए जिला जज संबंधित जेलों में जाकर यह बेल उपलब्ध कराएंगे.
मुख्यमंत्री ने शनिवार को संजय गांधी पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में बने 210 बेड वाले राजधानी कोविड अस्पताल (COVID Hospital) का निरीक्षण किया. उन्होंने आईसीयू और आइसोलेशन व क्वारंटाइन वार्ड भी देखा. मुख्यमंत्री ने कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में बनाई गई तीन चरण में स्क्रीनिंग की सुविधा के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री ने महानगर स्थित कल्याण मंडप में बनाए गए कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से सभी से अपील की है कि सभी लोग अपने घरों में रहें, जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें. शुक्रवार को जहां 12 राज्यों में नोडल अधिकारी तैनात किए गए थे, वहीं शनिवार को मुख्यमंत्री ने हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा, लद्दाख के साथ दक्षिण में केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के साथ पूवरेतर के राज्यों में भी नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। जो लोग दूसरे राज्यों में हैं, वहां कारोबार और नौकरी कर रहे हैं, वे नोडल अधिकारियों से संपर्क कर हर तरह की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन देशों ने लापरवाही बरती है, वहां की स्थिति बहुत ही नाजुक है, इसलिए सभी से उनकी अपील है कि जो जहां हैं, वहीं रहें. उन्हें उनके घर तक हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. इसके लिए वह और उनकी टीम 24 घंटे कार्य कर रही है.