कोरोना संकट को देखते हुए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख को आयकर विभाग ने 31 जुलाई से 30 सितंबर 2020 तक बढ़ा दी है.
In view of the constraints due to the #COVID pandemic & to further ease compliances for taxpayers, CBDT extends the due date for filing of Income Tax Returns for FY 2018-19(AY 2019-20) from 31st July to 30th September, 2020: Income Tax Department pic.twitter.com/1VNvj90hMB— ANI (@ANI) July 29, 2020
झारखंड में बुधवार को कोरोना के 226 नए मामले मरीज पाए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9894 हो गई. वहीँ एक्टिव केस राज्य में 5,734 हैं.
226 #COVID19 cases reported in Jharkhand today. Total number of cases in the state is now at 9,894, including 5,734 active cases, 4,061 recovered & 99 deaths: State Health Department pic.twitter.com/YGiZbduzDt— ANI (@ANI) July 29, 2020
महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने प्रतिबंधों में ढील के साथ 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया
Govt of Maharashtra issues directions to extend the lockdown, with amendments, to operationalize MISSION BEGIN AGAIN for easing of restrictions and phase-wise opening, till 31 August, 2020. pic.twitter.com/Dg13hUTPBe— ANI (@ANI) July 29, 2020
नोएडा में 13 साल की बेटी से रेप के आरोपी में पुलिस नेपिता को गिरफ्तार किया है
24.7 को एक मां द्वारा सूचना दी गई थी कि उसके पति शराब के नशे में कई बार उसकी 13साल की बेटी के साथ दुष्कर्म कर चुके हैं लेकिन लोक लाज के डर से वो ये सूचना पुलिस को नहीं दे पाई। तहरीर के हिसाब मामला दर्ज कर आज अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है: वृंदा शुक्ला DCP महिला सुरक्षा, नोएडा pic.twitter.com/TnlgQ6yS6p— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2020
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश जारी किया
Rajasthan: Governor Kalraj Mishra issues orders to convene assembly session from 14th August. pic.twitter.com/Wxl5hjoJ7W— ANI (@ANI) July 29, 2020
मुंबई में कोरोना के बुधवार को 1118 नए मामले पाए गए. वही 60 की मौत है. जबकि शहर में अभी भी कुल 20123 एक्टिव मामले हैं.
1,118 #COVID19 cases, 916 recovered/discharged & 60 deaths reported in Mumbai today. Total number of cases in the city is now at 1,11,964, including 85,327 recovered/discharged, 20,123 active cases & 6,244 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/QKdhECkA43— ANI (@ANI) July 29, 2020
राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में ताजा विशेष अवकाश याचिका दायर की. राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा सचिन पायलट और 18 अन्य उनके विधायकों के खिलाफ स्पीकर को कार्रवाई नहीं करने के निर्देश को लेकर याचिका दायर की गई है.
कोरोना के गुजरात में बुधवार को 1144 नए मरीज पाए गए . वहीं इस महामारी के चलते 24 लोगों की मौत हुई है.
1,144 #COVID19 cases and 24 deaths reported in Gujarat in the last 24 hours. Total cases increase to 59,126, including 13,535 active cases, 43,195 cured/discharged and 2,396 deaths: State Health Department— ANI (@ANI) July 29, 2020
जम्मू-कश्मीर में 2जी इंटरनेट सेवा 19 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. लेकिन 4जी पर पहले ही तरह पाबंदी जारी रहेगी.
Internet access across the Union Territory of J&K shall be made available; however, internet speed shall be restricted to 2G only and post-paid sim card holders shall be provided with access to internet: Jammu & Kashmir Government pic.twitter.com/5Oy55DeF4s— ANI (@ANI) July 29, 2020
फ्रांस से आ रहे पांच लड़ाकू विमान राफेल की आज भारतीय सरजमीं पर लैंडिंग होगी. पहले बैच के तौर पर आ रहे पांच राफेल विमान आज अंबाला पहुंचेंगे और फिर भारतीय वायुसेना की टुकड़ी में शामिल हो जाएंगे. वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया अंबाला एयरबेस पर बुधवार दोपहर पांच राफेल विमानों को रिसीव करेंगे. पांच राफेल विमानों की पहली खेप सोमवार (27 जुलाई) को फ्रांसीसी शहर बोरदु में मेरिग्नैक एयरबेस से रवाना हुई थी. ये विमान बुधवार (29 जुलाई) दोपहर को अंबाला पहुंचेंगे.
पांच राफेल विमानों के पहला जत्था वायुसेना में शामिल होने अंबाला पहुंचेगा. इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे. गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं. फिलहाल, अंबाला में राफेल फाइटर जेट्स की लैंडिंग को ध्यान में रखते हुए अंबाला एयरबेस के पास के चार गांवों में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही, इन इलाकों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी प्रतिबंधित है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
लड़ाकू विमान राफेल बुधवार को अंबाला एयरबेस पर उतरने वाले हैं. लेकिन अंबाला में मौसम खराब हो रहा है ऐसे में भारतीय वायुसेना ने जोधपुर के एयरबेस को इसके लिए दूसरे विकल्प के रूप में चुना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अंबाला का मौसम साफ नहीं होगा तो ऐसे में जो 5 राफेल लड़ाकू विमान आ रहे हैं उन्हें जोधपुर के एयरबेस पर उतारा जाएगा.