28 Oct, 23:54 (IST)

मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में पांच विकेट से हरा दिया. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. मुंबई ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसी के साथ मुंबई ने अपनी प्लेऑफ में जाने की संभावना को बेहद मजबूत कर लिया है.

28 Oct, 22:16 (IST)

हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,518 नए मामले दर्ज किए गए, इस अवधि में 8 मरीजों की मौत हुई.

28 Oct, 21:50 (IST)

पंचकूला के गाय आश्रय स्थल  में 70 गायों की संदिग्ध जहर खाने से मौत हो गई. पशु चिकित्सा विभाग का कहना है, "यह फूड पॉइजनिंग का मामला प्रतीत होता है. आगे की जांच के लिए टेस्ट सैंपल लिए गए हैं. 30 गायों का उपचार जारी है, कुल 100 गाय इससे प्रभावित हुई.

28 Oct, 21:28 (IST)

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि बुधवार 28 अक्टूबर को देशभर से मानसून की विदाई हो गई है.

28 Oct, 19:59 (IST)

आरोग्य सेतु ऐप को उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के सहयोग से बनाया गया है: भारत सरकार

28 Oct, 19:05 (IST)

IPL 2020: मुंबई इंडियंस की टीम ने जीता टॉस, RCB की टीम को दिया पहले बल्लेबाजी न्योता

28 Oct, 18:51 (IST)

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

28 Oct, 18:23 (IST)

बिहार चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 51.68% मतदान दर्ज़ किया गया

28 Oct, 18:01 (IST)

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आदेश पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश त्यागी को निलंबित किया गया और उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए

28 Oct, 17:56 (IST)

सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के ख‍िलाफ रिया चक्रवर्ती की ओर से FIR दर्ज कराना 'विकृत और कानूनन गलत' : CBI

Load More

कोरोना महामारी के बीच बिहार में तीन चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में आज 71 विधानसभा सीटों के लिए वोट डालें जाएंगे. मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली है. बिहार में जहां आज पहले चरण के लिए वोट डालें जाएंगे. वहीं दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी और कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज चुनाव प्रचार के लिए बिहार में हैं. दोनों नेता चुनाव प्रचार के दौरान आमने-सामने होंगे.

पीएम मोदी का बिहार में आज तीन रैली पटना, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में रैली होनी वाली हैं. वहीं राहुल गांधी की बिहार में दो रैली होने वाली हैं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा के अनुसार राहुल गांधी 28 अक्टूबर को बिहार आएंगे. पहले दौर में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी समेत आठ मंत्रियों का भविष्य राज्य की जनता तय करेगी. पहले चरण में कुल 1,066 उम्मीदवारों का सियासी भविष्य आज मतदाता तय करेगी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 71 विधानसभा क्षेत्र के करीब 2 करोड़ 14 लाख मतदाता 1,066 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का आज अपना बहुमूल्य वोट देकर करेंगे. जिनके मतदान के लिए 31,380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.